[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सैमसंग (Samsung) के नए स्मार्टफोन्स का इंतेजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी इस महीने के तीसरे हफ्ते में अपनी A सीरीज के दो नए हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स का नाम Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G है। इन फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में टिपस्टर OnLeaks ने जानकारी दी। टिपस्टर की मानें तो सैमसंग के फोन 15 मार्च को कई मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। बीते दिनों आई लीक्स में इन स्मार्टफोन्स के लगभग सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया था। आइए जानते हैं डीटेल।
गैलेक्सी A54 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल सकते हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। सैमसंग का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
गैलेक्सी A34 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन के बैक पैनल पर कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है।
इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगाापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा। फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
MRP से बेहद सस्ते मिल रहे वनप्लस के ये 5G फोन, बचेंगे 23 हजार रुपये
सैमसंग के ये अपकमिंग फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होंगे। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन्स ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करेंगे। उम्मीद यह भी है कि कंपनी लॉन्च के साथ इन डिवाइसेज के लिए OneUI 5.1 भी रोलआउट कर दे।
(Main Image: Nextpit)
[ad_2]
Source link