Home Tech & Gadget Samsung के नए 5G स्मार्टफोन्स की पहली सेल, खरीद पर मिलेगा 2 हजार रुपये तक का कैशबैक

Samsung के नए 5G स्मार्टफोन्स की पहली सेल, खरीद पर मिलेगा 2 हजार रुपये तक का कैशबैक

0
Samsung के नए 5G स्मार्टफोन्स की पहली सेल, खरीद पर मिलेगा 2 हजार रुपये तक का कैशबैक

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सैमसंग ने हाल ही में दो नए मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Galaxy A23 5G और Galaxy A14 5G को भारत में लॉन्च किया था। आज से कंपनी के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की सेल शुरू हो जाएगी। माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार इन स्मार्टफोन्स को आप शाम 6 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेसबाइट और दूसरे ऑनलाइन चैनल से खरीद सकेंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इन स्मार्टफोन्स पर 2 हजार रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर करने वाली है। कैशबैक के लिए आपको SBI या IDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। कीमत की बात करें तो गैलेक्सी A14 5G 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। वहीं, गैलेक्सी A23 5G की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है।

गैलेक्सी A23 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। 

इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी A14 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

इस फोन में आपको 6.6 इंच का IPS LCD पैनल मिलेगा, जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको Exynos 1330 मिलेगा। सैमसंग इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रहा है। 

धूम मचाने आया नोकिया का नया फोन, कम कीमत में मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

[ad_2]

Source link