सस्ते दाम में 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो सैमसंग की वेबासइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस खास ऑफर के तहत आप Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 25,999 रुपये है। सेल में आप इसे 7 हजार रुपये की छूट के बाद 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी अपने सैमसंग शॉप ऐप से फोन खरीदने वाले यूजर्स को भी 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन सब ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 11 हजार रुपये तक का हो जाता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ TFT डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रैम प्लस फीचर की साथ इस फोन में आपको 16जीबी तक की रैम मिलेगी। फोन में दिया गया इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट वाले सैमसंग के इस फोन में 2.4GHz और 2GHz सीपीयू स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथचार कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
देसी कंपनी लाई कॉलिंग वाली सस्ती वॉच; डिजाइन हूबहू 90 हजार की ऐप्पल वॉच जैसा
फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी इस फोन के साथ चार्जर नहीं ऑफर कर रही है। 12 5G बैंड सपोर्ट करने वाले इस फोन में आपको ऑटो-डेटा स्विचिंग का भी फीचर मिलेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन One UI4 पर काम करता है।
(Photo: NoteBook Check)