[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने एकसाथ अपने 4 स्मार्टफोन्स सस्ते कर दिए हैं। सैमसंग ने लोकप्रिय A-सीरीज के अलग-अलग स्मार्टफोन्स की कीमत फेस्टिव सीजन से पहले कम कर दी है और इनपर 3500 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही स्मार्टफोन्स पर 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी ग्राहकों को दिया जाएगा। आप नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे बताए गए मॉडल्स में से अपने लिए सही का चुनाव कर सकते हैं।
Samsung Galaxy A14 5G
भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G स्मार्टफोन्स में शामिल Galaxy A14 5G को कंपनी ने 18,499 रुपये कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन इसे 14,499 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। कम कीमत पर मिल रहे इस फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा के अलावा 5000mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये से कम में बड़ा Samsung Smart TV, अब नहीं खरीदा तो कब खरीदेंगे?
Samsung Galaxy A23 5G
मिडरेंज सेगमेंट में कंपनी इस मॉडल को 28,990 रुपये के लॉन्च प्राइस पर लेकर आई थी और अब यह 18,499 रुपये के फेस्टिव प्राइस पर मिल रहा है। यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 50MP OIS क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6.6 इंच LCD डिस्प्ले के अलावा 5000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
Samsung Galaxy A34 5G
प्रीमियम डिजाइन और कैमरा के साथ पेश किए गए इस मॉडल की शुरुआती कीमत वैसे तो 35,499 रुपये रखी गई थी लेकिन ऑफर्स के बाद इसे 25,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। इसके बैक पैनल पर 48MP मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला ट्रिपल कैमरा दिया गया है और यह नाइटोग्राफी जैसे कैमरा फीचर्स ऑफर करता है।
बवाल सेल में 23 हजार रुपये सस्ती हुई Samsung Galaxy Watch, सबसे कम हुई कीमत
Samsung Galaxy A54 5G
A-सीरीज के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy A54 5G को भारतीय मार्केट में 41,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन फेस्टिव डील में इसे 33,499 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा के अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस भी ट्रिपल कैमरा सेटअप में मिलता है।
[ad_2]
Source link