Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung ने दिया एंटरटेनमेंट का डोज! लॉन्च किए 4K और 8K TV,...

Samsung ने दिया एंटरटेनमेंट का डोज! लॉन्च किए 4K और 8K TV, कीमत देख उड़ जाएंगे होश


Samsung ने इस साल की शुरुआत में CES 2023 में Neo QLED टीवी की नई रेंज पेश की थी। अब कंपनी ने इस रेंज कको भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Neo QLED 4K और 8K TV को भारत में पेश कर दिया गया है। ये प्रीमियम स्मार्ट टीवी हैं जिनमें मिनी-एलईडी डिस्प्ले समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Neo QLED 4K और 8K टीवी के फीचर्स:
इन दोनों टीवी में क्रमशः 4K और 8K रेजोल्यूशन में QLED मिनी-एलईडी बॉर्डरलेस डिस्प्ले पैनल है। Samsung अपने एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आते हैं इन्हें इन्फिनिटी स्क्रीन और इन्फिनिटी वन डिजाइन कहा जा ररहा है। दोनों में ही 4000 निट्स तक ब्राइटनेस के साथ 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। ये दुनिया का पहला पैनटोन-वेलिडेट डिस्प्ले पैनल माना जाता है। Samsung का दावा है कि टीवी 2,030 पैनटोन कलर्स को दोबारा पेश कर सकता है। इसमें 110 स्किन टोन कलर्स का सपोर्ट भी मौजूद है।

इनके डिस्प्ले Samsung Neural Quantum प्रोसेसर के साथ आते हैं जो 14 बिट प्रोसेसिंग और AI अपस्केलिंग से लैस हैं। इस लाइनअप में HDR10, HDR10+, HDR10+ एडेप्टिव समेत कई अन्य सर्टिफिकेशन दिए गए हैं। इनमें गेम सेंट्रिक फीचर्स दिए गए हैं। 2023 Neo QLED लाइनअप को दुनिया के पहले वायरलेस डॉल्बी एटमॉस और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो सिस्टम के साथ पेश किया गया है। इसमें Samsung की Q Symphony 3.0 तकनीक भी दी गई है, जो टीवी स्पीकर और Samsung साउंडबार से एक आते हैं।

2023 Samsung Neo QLED लाइनअप के अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें IoT हब, Samsung टीवी प्लस, Samsung नॉक्स वॉल्ट हार्डवेयर चिप के जरिए 100+ फ्री चैनल्स शामिल हैं।

Samsung Neo QLED 4K और 8K टीवी की कीमत और उपलब्धता:
भारत में Samsung Neo QLED 4K और 8K टीवी को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। सभी वेरिएंट सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर समेत सैमसंग रिटेल स्टोर, प्रमुख ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

Neo 4K मॉडल 1,41,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे। वहीं, 8K मॉडल 3,14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे। अगर आप 25 मई से पहले 8K TV प्री-ऑर्डर करते हैं तो आपको Samsung Soundbar HW-Q990 फ्री मिलेगा जिसकी कीमत 99,990 रुपये है। वहीं, 4K TV को ऑर्डर करने पर Samsung Soundbar HW-Q800 फ्री मिलेगा जिसकी कीमत 44,990 रुपये है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments