ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी सैमसंग ने पिछले साल अपने फ्लैगशिप लाइनअप Galaxy S23 के अल्ट्रा-प्रीमियम फीचर्स अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर देने के लिए फैन एडिशन फोन Galaxy S23 FE 5G लॉन्च किया था। अब यह फोन लॉन्च प्राइस के मुकाबले 17,000 रुपये से ज्यादा सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह डिस्काउंट के साथ जबरदस्त डील ऑफर कर रहा है।
Samsung Galaxy S23 FE 5G में प्रीमियम मेटल फिनिश वाले डिजाइन के अलावा ग्लास फिनिश मिलता है और बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा सेटअप भी इसका हिस्सा बना है। डिवाइस की डिजाइन लैंग्वेज Galaxy S23 सीरीज से मिलती-जुलती है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर यह डिवाइस फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कूपन और बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung ने मौज कर दी, इन पुराने फोन्स में मिलेंगे लेटेस्ट AI फीचर्स; देखें लिस्ट
Amazon पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Galaxy S23 FE के पहले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन Amazon पर इसे 54,899 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन पर 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद ग्राहक अगर HDFC Bank Credit Card से भुगतान करता है तो 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह कुल डिस्काउंट वैल्यू 17,000 रुपये के पास पहुंच जाती है।
ऊपर बताए गए ऑफर्स के बाद फोन केवल 42,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, अगर इन ऑफर्स का फायदा ना लें तो पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से 29,500 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह डिवाइस मिंट, पर्पल और ग्रेफाइट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
200MP कैमरा वाले Samsung फोन पर 30,000 रुपये की छूट, नया मॉडल आते ही पुराना सस्ता
ऐसे हैं Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशंस
5G फोन में 6.4 इंच का डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ दिया गया है। Exynos 2200 प्रोसेसर और 10MP सेल्फी कैमरा वाले IP68 रेटेड Galaxy S23 FE में 4500mAh क्षमता वाली बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।