Home Tech & Gadget Samsung यूजर्स को मिला तोहफा! फोन में आ जाएगा Wallet का सारा जरूरी सामान

Samsung यूजर्स को मिला तोहफा! फोन में आ जाएगा Wallet का सारा जरूरी सामान

0
Samsung यूजर्स को मिला तोहफा! फोन में आ जाएगा Wallet का सारा जरूरी सामान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

घर से बाहर निकलते वक्त जेब में वॉलेट का होना बेहद जरूरी है क्योंकि इसे भूलने की स्थिति में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कैसा हो, अगर वॉलेट का सारा जरूरी सामान आपके फोन में आ जाए? जी हां! साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने कुछ ऐसा ही इंतजाम अपने यूजर्स के लिए कर दिया है। Samsung Wallet यूजर्स अब डिजिटल IDs से लेकर डॉक्यूमेंट्स और बोर्डिंग पास तक इसमें सेव कर सकेंगे। 

आम तौर पर वॉलेट में कैश के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वीकइल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) जैसी जरूरी चीजें होती हैं। कैश की जगह अब जहां डिजिटल पेमेंट ने ले ली है, बाकी डॉक्यूमेंट्स भी सैमसंग की Wallet सेवा में स्टोर हो जाएंगे। इसका मतलब है कि जेब में सैमसंग गैलेक्सी फोन होने भर से आप एकदम टेंशन फ्री रह सकते हैं। कंपनी इसे डिजिटल इंडिया की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम बता रही है। 

10 हजार रुपये से कम में 12GB रैम वाला Samsung स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी और 6000mAh बैटरी

Samsung Wallet का हिस्सा बने डॉक्यूमेंट्स 

यूजर्स को सैमसंग वॉलेट में उनके डॉक्यूमेंट्स और डिजिटल IDs का डिजिटल वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प तो मिलता ही है। अब वे Co-WIN वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट्स भी डिजिटली ऐक्सेस कर सकते हैं। नए ट्रैवल और मोबिलिटी फीचर्स के साथ यूजर्स को Tap & Pay के अलावा UPI भुगतान करने और सैमसंग वॉलेट के साथ ही FASTag अकाउंट मैनेज करने का विकल्प भी दिया जाएगा। यूजर्स बोर्डिंग पास और ट्रेन टिकट्स जैसी जानकारी भी Samsung Wallet में सेव कर सकते हैं। 

सेव होंगे 2000 से ज्यादा तरह के डॉक्यूमेंट्स

कंपनी ने बताया है कि चार मुख्य डिजिटल IDs- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वीइकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के अलावा अब 2000 से ज्यादा तरह की IDs और डॉक्यूमेंट्स Samsung Wallet में स्टोर किए जा सकते हैं। यानी कि कोई भी डॉक्यूमेंट क्यों ना हो, उसे फट से डॉक्यूमेंट में सेव कर लिया जाएगा। यही नहीं, डिजिटल वॉलेट में सेव किए गए डॉक्यूमेंट्स को एयरपोर्ट एंट्री के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। बाकी डॉक्यूमेंट्स भी जरूरत पड़ने की स्थिति में प्रेजेंट किए जा सकेंगे। 

इन Samsung स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 14 अपडेट, लिस्ट में आपका फोन है या नहीं?

डॉक्यूमेंट्स, टिकट्स या बिल्स को Wallet का हिस्सा बनाने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ता। यूजर्स QR कोड या बारकोड स्कैन करने के अलावा इमेज और PDF को भी सीधे Wallet में अपलोड कर सकते हैं। बाद में इन्हें कभी भी ऐक्सेस या शेयर किया जा सकता है। 

[ad_2]

Source link