Home Tech & Gadget Samsung लाया ‘लोहा’ Tablet: ऊंचाई से फेंक दो या पानी में डुबा दो नहीं आएगी खरोंच, मिलेगी बड़ी बैटरी भी

Samsung लाया ‘लोहा’ Tablet: ऊंचाई से फेंक दो या पानी में डुबा दो नहीं आएगी खरोंच, मिलेगी बड़ी बैटरी भी

0
Samsung लाया ‘लोहा’ Tablet: ऊंचाई से फेंक दो या पानी में डुबा दो नहीं आएगी खरोंच, मिलेगी बड़ी बैटरी भी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Samsung कुछ दिन पहले अपना नया Galaxy Tab Active 5 टैबलेट को लॉन्च कर चूका है। यह मजबूत टैबलेट टिकाऊ बॉडी और हटाने योग्य बैटरी जैसी सुविधाओं के साथ आता है। पहले तो सैमसंग ने कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया था, लेकिन अब उन्होंने इसकी घोषणा कर दी है। तो आइए जानते हैं कितनी है इस टैब की कीमत और क्या हैं फीचर्स।


Samsung Galaxy Tab Active 5 की कीमत

एलटीई कनेक्टिविटी वाले गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 के बेस मॉडल की कीमत यूएस में $548.99 (45,654 रुपये लगभग) से शुरू होती है। 5G कनेक्टिविटी वाला टैब अधिक कीमत पर उपलब्ध होगा। यह टैबलेट अप्रैल 2024 से पहले अमेरिकी स्टोर्स में आ जाएगा। इन दोनों टैब को आप सैमसंग बिजनेस वेबसाइट के माध्यम से ही खरीद पाएंगे।

 

Moto फैन्स की हुई मौज: 10,000 रुपये सस्ता हुआ ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब होगा सब के बजट में फिट

 

Samsung Galaxy Tab Active 5 के फीचर्स 

गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 कठोर वातावरण के लिए बनाया गया एक कठिन टैबलेट है। यह MIL-STD-810H प्रमाणित है और एक सुरक्षात्मक केस के साथ आता है जो 12 मीटर से गिरने पर भी फोन को टूटने से बचा सकता है। यह IP68 रेटिंग के साथ डस्टप्रूफ, वाटरप्रूफ और गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ स्क्रैच-प्रतिरोधी भी है।

टैब के फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8-इंच FHD डिस्प्ले है। फोटो के लिए आपको 13MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। टैब में 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ Exynos 1380 चिपसेट है। इस टैब में 5,050mAh की बैटरी है और सुरक्षा के लिए इसमें एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। टैब के साइड में एक एक्टिव की है और कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल सिम, 5जी, पोगो पिन, यूएसबी-सी और वाई-फाई 6 शामिल हैं।

 

Motorola ने उड़ाया गर्दा: 3000 रुपये सस्ता किया 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये सस्ता 5G फोन

[ad_2]

Source link