Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung लाया 200MP का इमेज सेंसर, अब हर फोटो में दिखेगी बारीक...

Samsung लाया 200MP का इमेज सेंसर, अब हर फोटो में दिखेगी बारीक डिटेल


नई दिल्ली। Samsung ने अपना लेटेस्ट 200 मेगापिक्सल इमेज सेंसर ISOCELL HP2 लॉन्च किया है। यह प्रीमियम स्मार्टफोन में हाई रेजोल्यूशन वाली फोटोज क्लिक करने में मदद करता है। यह बेहतर पिक्सल टेक्नोलॉजी और फुल कैपेसिटी के साथ आता है। कंपनी ने कहा कि नए इमेज सेंसर का मास प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही यह मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स में सेंसर बिजनेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष जूनसेओ यिम ने कहा, “Samsung ISOCELL HP2 सेंसर Samsung की हाई-रेजोल्यूशन इमेज सेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।” साथ ही कहा, “हम इनोवेटिव पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं दो सेंसर को पिक्सल नंबर और साइज को आगे जाने की अनुमति देती है।”

कंपनी ने कहा कि नया Samsung 200 मेगापिक्सल इमेज सेंसर मैक्सिमम पिक्सल परफॉर्मेंस के लिए क्षमता को बेहतर करेगा जिससे चाहें कैसी भी लाइटिंग क्यों न हो, फोटो एकदम डिटेलिंग के साथ आएगी। 200 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर 200 मिलियन 0.6 माइक्रोमीटर पिक्सल के साथ आता है। यह 108MP कैमरा के साथ इस्तेमाल किया जाता है। यह यूजर्स को लेटेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन्स में बिना बड़ा कैमरा बंपर दिए हाई-रेजोल्यूशन इमेजेज लेने में मदद करता है।

कंपनी के अनुसार, Samsung की नई ड्यूल वर्टिकल ट्रांसफर गेट तकनीक के साथ, ब्राइट एनायरोमेंट में ली जाने फोटो को बेहतर किया जा सकेगा। इसके अलावा, शानदार एचडीआर परफॉर्मेंस के लिए, कंपनी पहली बार 50MP मोड में डीएसजी फीचर भी पेश कर रही है। यह कहा जा सकता है कि 200 मेगापिक्सल सेंसर से किसी भी फोटो की बारीक से बारीक डिटेल देखी जा सकीत है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments