Home Tech & Gadget Samsung सबसे बड़े धमाके को तैयार, Galaxy S24 सीरीज की ढेर सारी जानकारी लीक

Samsung सबसे बड़े धमाके को तैयार, Galaxy S24 सीरीज की ढेर सारी जानकारी लीक

0
Samsung सबसे बड़े धमाके को तैयार, Galaxy S24 सीरीज की ढेर सारी जानकारी लीक

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung साल 2024 के सबसे बड़े लॉन्च को तैयार है और अगले महीने Galaxy S24 Series से पर्दा उठाएगी। इस लाइनअप में कंपनी का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप फोन शामिल होगा और कुल 3 डिवाइसेज- Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra इसका हिस्सा बन सकते हैं। इन डिवाइसेज के कलर ऑप्शंस, स्टोरेज क्षमता और रैम से जुड़ी नई जानकारी लीक हुई है। 

सामने आया है कि Galaxy S24+ और  Galaxy S24 Ultra दोनों में 12GB रैम मिल सकती है। पहले डिवाइस में 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, वहीं सबसे पावरफुल Ultra मॉडल में कंपनी 1TB तक स्टोरेज क्षमता ऑफर कर सकती है। टिप्सटर एवान ब्लास ने दावा किया है कि Galaxy S24 Ultra को सिल्वर, लाइट ब्राउन और ग्रीन कलर ऑप्शंस में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: इन Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी, पुराने फोन में मिलने लगे ढेरों नए फीचर्स

इन रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में आएगा फोन

टिप्सटर Revegnus (@Tech_Reve) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बताया है कि नए सैमसंग स्मार्टफोन्स में कितना स्टोरेज और रैम मिल सकता है। उनकी मानें तो Galaxy S24 को 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया जाएगा। इसके अलावा Galaxy S24+ को ग्राहक 12GB+256GB और 12GB+512GB रैम व स्टोरेज वेरिंट्स के साथ खरीद पाएंगे। 

सबसे पावरफुल Galaxy S24 Ultra को 12GB+256GB, 12GB+512GB और 12GB+1TB स्टोरेज वेरियंट्स में उतारा जा सकता है। सामने आया है कि तीनों मॉडल्स ब्लैक, ग्रे, वॉयलेट और यलो कलर ऑप्शंस में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। 

10,000 रुपये से कम में Samsung का 5G फोन, डील ऐसी कि मिस नहीं करना चाहेंगे

टाइटेनियम फ्रेम के साथ आएगा अल्ट्रा मॉडल

सैमसंग ने Galaxy S24 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है लेकिन लीक्स की मानें तो यह 17 जनवरी को ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। Galaxy S24 Ultra मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, Galaxy S24 और Galaxy S24+ में ग्लोबल मार्केट में Exynos प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

सामने आया है कि अल्ट्रा मॉडल को कंपनी टाइटेनियम फ्रेम के साथ उतारेगी और यह कंपनी का पहला जेनरेटिव AI फोन हो सकता है। बेहतर बैटरी लाइफ के लिए फोन में EV बैटरी टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

[ad_2]

Source link