Home Tech & Gadget samsung galaxy a25 5g listed on official websites product listing launch expected son – Tech news hindi – तहलका मचाने की तैयारी में Samsung, आ रहा तगड़े फीचर्स वाला यह दमदार फोन, गैजेट्स न्यूज

samsung galaxy a25 5g listed on official websites product listing launch expected son – Tech news hindi – तहलका मचाने की तैयारी में Samsung, आ रहा तगड़े फीचर्स वाला यह दमदार फोन, गैजेट्स न्यूज

0
samsung galaxy a25 5g listed on official websites product listing launch expected son – Tech news hindi – तहलका मचाने की तैयारी में Samsung, आ रहा तगड़े फीचर्स वाला यह दमदार फोन, गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सैमसंग का नया फोन Samsung Galaxy A25 5G मार्केट में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन सैमसंग की वेबसाइट के प्रोडक्ट लिस्टिंग पेज पर यह दिखना शुरू हो गया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। लिस्टिंग में इस फोन के बारे में पिछले कई लीक्स से अलग कोई नई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन सबसे पहले यूरोप में लॉन्च हो सकता है और इसके कुछ दिन बाद इसकी एंट्री भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में होगी। 

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में ड्यूड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले देने दे सकती है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूश के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। सैमसंग के इस फोन में आपको 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 1280 चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। 

इनफीनिक्स का बड़ा धमाका, लाया तीन जबर्दस्त फोन, मिलेगा 108MP तक कैमरा

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर काम करेगा। कंपनी इस फोन के ओएस को चार जेनरेशन ओएस अपग्रेड और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी। बेहतक सिक्योरिटी के लिए इसमें सैमसंग Knox और सैमसंग वॉलेट भी मिलेगा।

(Photo: Nextpit)

[ad_2]

Source link