Samsung Galaxy A35 और Galaxy A55 5G की कीमत कंपनी ने कंफर्म कर दी है। सैमसंग के ये दोनों फोन पिछले दिनों लॉन्च हुए थे। Galaxy A सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A34 और Galaxy A54 5G के अपग्रेड मॉडल होंगे। इन दोनों फोन के डिजाइन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, फोन के हार्डवेयर फीचर्स को इंप्रूव किया गया है।
Samsung Galaxy A35,Galaxy A55 5G की कीमत
Samsung Galaxy A35 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB/256GB में उतारा गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन Awesome Blue, Awesome Navy और Awesome Lilac में पेश किया गया है। वहीं, Galaxy A55 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB/256GB और 12GB RAM + 256GB में पेश किया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन – Awesome IceBlue और Awesome Navy में उतारा गया है।
Galaxy A35 की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। Galaxy A55 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, इसका 8GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट 42,999 रुपये में आता है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 45,999 रुपये में आता है। इन दोनों फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। फोन के साथ कंपनी 1,999 रुपये तक का सिलिकॉन केस ऑफर कर रही है। फोन की सेल सभी लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ-साथ सैमसंग के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के जरिए किया जाएगा।
Samsung Galaxy A35, Galaxy A55 5G के फीचर्स
Samsung के ये दोनों फोन 6.6 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, यह 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करेगा। Galaxy A55 5G में इन-हाउस Exynos 2480 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Galaxy A35 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इन दोनों फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इन दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। साथ ही, ये ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सैमसंग के ये दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Galaxy A55 में 50MP का मेन OIS, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीं, Galaxy A35 में 50MP का मेन OIS, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। ये दोनों स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करते हैं।
यह भी पढ़ें – आ गया ChatGPT का ‘बाप’, यह नया AI टूल है सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कर सकता है कोडिंग