Home Tech & Gadget Samsung Galaxy A54 5G Review: प्रीमियम डिजाइन, दमदार कैमरा और तगड़े परफॉर्मेंस वाला फोन

Samsung Galaxy A54 5G Review: प्रीमियम डिजाइन, दमदार कैमरा और तगड़े परफॉर्मेंस वाला फोन

0
Samsung Galaxy A54 5G Review: प्रीमियम डिजाइन, दमदार कैमरा और तगड़े परफॉर्मेंस वाला फोन

[ad_1]

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung भारतीय यूजर्स की जरूरत को समझते हुए हर सेगमेंट में नए स्मार्टफोन्स उतार रही है और बीते दिनों Samsung Galaxy A54 5G को मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। मिड-प्रीमियम सेगमेंट में शामिल किए गए इस फोन में कंपनी ने नया Exynos प्रोसेसर दिया है और इसका डिजाइन काफी हद तक Galaxy S23 से मिलता-जुलता है। लाइव हिंदुस्तान ने इस डिवाइस को लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया और इसका रिव्यू हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। 

डिस्प्ले और डिजाइन

Galaxy A54 5G में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे ऑन करते ही पहली नजर में प्रभावित करता है। 1000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ इसे धूप में इस्तेमाल करने में भी हमें कोई परेशानी नहीं हुई। 6.4 इंच के इस AMOLED डिस्प्ले के चलते फोन का साइज ना तो छोटा लगता है और ना ही ज्यादा बड़ा। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसपर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। कुछ यूजर्स को इसके बेजल्स का आकार निराश जरूर कर सकता है, साथ ही डिस्प्ले के नीचे छोटी चिन दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जिससे आसानी से फोन अनलॉक हो जाता है। 

सैमसंग के सस्ते फोन में बिना SIM कार्ड लगाए होगी कॉलिंग, महंगे फोन वाला यह फीचर मिला

बाकी हार्डवेयर की बात करें तो फ्रेम में दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन्स दिए गए हैं और बाईं ओर बिल्कुल क्लीन फ्रेम मिलता है। नीचे USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन्स मिलते हैं। वहीं, ऊपर की ओर सेकेंडरी माइक्रोफोन और हाइब्रिड डुअल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है। फोन का फ्रेम प्लास्टिक का है लेकिन मटैलिक फिनिश के साथ आता है। इसके रियर पैनल पर ग्लास दिया गया है और अलग-अलग तीन सेंसर बिना किसी सिंगल मॉड्यूल के वर्टिकल दिए गए हैं। इसमें सिंगल LED फ्लैश मिलता है। हालांकि, कैमरा बंप के चलते आप फोन खरीदते ही इसे कवर में रखना पसंद करेंगे। 

कैमरा 

बाकी सैमसंग स्मार्टफोन्स की तरह ही Galaxy A54 5G में भी ढेरों कैमरा मोड्स दिए गए हैं। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर OIS के साथ मिलता है, जिसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड और 5MP डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में 10x तक डिजिटल जूम का विकल्प दिया गया है। पंच-होल में मौजूद इसका 32MP सेल्फी कैमरा भी अच्छा आउटपुट देता है और कलर्स अच्छे से आते हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो अच्छी रोशनी में प्राइमरी कैमरा से क्लिक की गईं फोटोज में डीटेल्स देखने को मिलीं और अच्छी डायनमिक रेंज सामने आई। इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड और डेडिकेटेड मैक्रो लेंस से क्लिक की गईं फोटोज ने भी निराश नहीं किया। 

सैमसंग ने छीना शाओमी का ताज, बनी भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी

HDR मोड और लाइव फोकस जैसे विकल्प फोटोग्राफी को और आसान बना देते हैं, साथ ही पोट्रेट मोड में इसका एज-डिटेक्शन अच्छा है। लो-लाइट में क्लिक की गईं फोटोज भी अच्छे से आईं और नाइट मोड के साथ उनमें बड़ा अंतर देखने को मिला। कैमरा में 10x तक जूम का विकल्प जरूर दिया गया है लेकिन 4x से ज्यादा जूम करने पर डीटेल्स में कमी आ जाती है। सेल्फी कैमरा में भी वाइड-एंगल मोड मिलता है, जिससे आपकी सेल्फी में ढेर सारे लोग आ सकते हैं। इमेज क्लिक करने के बाद आप उसके बैकग्राउंड में बदलाव भी कर सकते हैं और ढेरों AI फीचर्स का फायदा मिलता है। 

स्मार्टफोन का कैमरा खुद लो-लाइट या मैक्रो फोटोग्राफी जैसी स्थिति डिटेक्ट कर लेता है और इन मोड्स पर स्विच करने का विकल्प स्क्रीन पर दिखने लगता है। यह 4K पर 30fps वीडियोज रिकॉर्ड कर सकता है और सेटिंग्स में जाकर स्टेबलाइजेशन इनेबल करने का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, वीडियोज में डीटेल्स के लिए आपको अच्छी लाइट की जरूरत होगी। इसमें अलग से एक सुपर स्टेडी मोड दिया गया है, जो स्टेबलाइज्ड वीडियो रिकॉर्डिंग में मदद करता है। सेल्फी कैमरा से रिकॉर्ड किए गए वीडियोज भी क्वॉलिटी से समझौता नहीं करते। कुल मिलाकर कैमरा के मामले में भी यह फोन दमदार है। 

सैमसंग ने एकसाथ लॉन्च किए दो धांसू फोन, 5500 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका

सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस

नए सैमसंग फोन में कंपनी ने Exynos 1380 प्रोसेसर दिया है, जिसके चलते परफॉर्मेंस से जुड़े कई टेस्ट हमने किए। हमने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट टेस्ट किया, जिसमें दिए गए RAM Plus फीचर के साथ इंटरनल स्टोरेज का 8GB तक हिस्सा रैम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। सोशल मीडिया स्क्रॉल करते और रील्स देखते वक्त हमें डिवाइस का रियर पैनल कुछ गर्म महसूस हुआ, हालांकि तापमान इतना ज्यादा नहीं था जिससे परेशानी हो या फिर डिवाइस की परफॉर्मेंस पर असर पड़े। मजेदार बात यह है कि हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स खेलने के दौरान फोन गर्म होने जैसी शिकायत नहीं आई और कहीं भी लैग या फ्रेम ड्रॉप्स देखने को नहीं मिले। संभव है कि परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन से जुड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट देते हुए कंपनी इस दिक्कत को दूर कर ले।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Galaxy A54 5G में Android 13 पर आधारित OneUI 5.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स दिया गया है और फरवरी, 2023 का सिक्योरिटी पैच मिलता है। कंपनी ने वादा किया है कि इसे 4 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। डिवाइस में ढेरों ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड जरूर मिलती हैं लेकिन इन्हें यूजर्स अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से अनइंस्टॉल कर सकते हैं। चुनिंदा सिस्टम ऐप्स के अलावा अन्य सभी को अनइंस्टॉल करने का विकल्प दिया गया है, जो अच्छी बात है। हाई-रिफ्रेश रेट के साथ यह सॉफ्टवेयर और भी क्लीन और स्मूद एक्सपीरियंस देता है। 

बैटरी लाइफ

एक मामले में Galaxy A54 5G ने वाकई हैरान किया, जो है इसकी बैटरी लाइफ। हैवी यूजेस और कई घंटे की कॉलिंग के बावजूद फोन से हर बार 6 घंटे से ज्यादा का स्क्रीन-ऑन टाइम मिला। अगर आप हैवी यूजर नहीं हैं तो फोन दो दिन में एक बार चार्ज करने से भी काम चल जाएगा। एडॉप्टिव बैटरी सेवर के साथ इसकी बैटरी लाइफ और भी बढ़ सकती है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है लेकिन इसके बॉक्स में चार्जर नहीं दिया गया है। हमारे पास मौजूद थर्ड-पार्टी फास्ट चार्जर के साथ इसे फुल चार्ज होने में करीब दो घंटे का वक्त लगा। 

खरीदना चाहिए या नहीं? 

सबसे पहले तो यह समझें कि आपकी जरूरत क्या है? अगर आपने पहले सैमसंग स्मार्टफोन्स इस्तेमाल किए हैं और एक बैलेंस्ड परफॉर्मेंस वाले डिवाइस की तलाश में हैं तो Galaxy A54 5G आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, अगर आप हैवी गेमिंग करने वालों में से हैं या फिर किसी एक फीचर पर आपका ज्यादा जोर है तो इसके प्राइस सेगमेंट में OnePlus या Samsung के ही अन्य विकल्पों का रुख किया जा सकता है। हमने पाया कि बैटरी से लेकर कैमरा और परफॉर्मेंस तक Galaxy A54 5G दमदार है और कीमत के हिसाब से अच्छी वैल्यू ऑफर करता है।  

[ad_2]

Source link