साउथ कोरिया के टेक ब्रैंड Samsung ने भारतीय मार्केट में अपनी गैलेक्सी A-सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों डिवाइसेज में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इन स्मार्टफोन्स को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और इनमें Knox सिक्योरिटी के अलावा बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
Galaxy A55 5G की कीमत और फीचर्स
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के अलावा 1000nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है और इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन के बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाले 50MP+12MP+5MP ट्रिपल कैमरा के अलावा इसमें 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
₹10 हजार से कम में 5 धांसू फोन: सैमसंग, रियलमी और रेडमी लिस्ट में
डिवाइस का बेस वेरियंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 36,999 रुपये है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट 39,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस कीमत में HDFC, OneCard, IDFC First Bank कार्ड्स के साथ मिल रहा 3,000 रुपये का कैशबैक शामिल है।
Galaxy A35 5G की कीमत और फीचर्स
गैलेक्सी A35 5G में भी यूजर्स को 6.6 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। इसमें 50MP मेन सेंसर OIS के साथ, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP मैक्रो कैमरा मिलता है। इसमें 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कीमत की बात करें तो यह फोन दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में आया है। पहले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को ग्राहक 30,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस कीमत में HDFC, OneCard, IDFC First Bank कार्ड्स के साथ मिल रहा 3,000 रुपये का कैशबैक शामिल है।
साल 2023 के बेस्ट स्मार्टफोन पर ₹10 हजार की छूट, प्रो मॉडल ₹12 हजार सस्ते में
इन ऑफर्स का फायदा भी मिलेगा
सैमसंग स्मार्टफोन्स खरीदने वाले ग्राहकों को Samsung Wallet के साथ पहले सफल टैप एंड पे ट्रांजैक्शन पर 250 रुपये का अमेजन वाउचर मिलेगा। इसके अलावा 2 महीने के लिए फ्री Youtube Premium सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी दोनों डिवाइसेज के साथ Microsoft 365 Basic ऐक्सेस और 6 महीने के लिए 100GB तक क्लाउड स्टोरेज दे रही है। डिवाइसेज की सेल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 18 मार्च से शुरू होगी।