Thursday, January 2, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung Galaxy F34 5G भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 8 जीबी...

Samsung Galaxy F34 5G भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 8 जीबी रैम का मिलेगा सपोर्ट


सैमसंग का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F34 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। फोन फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में एक एक्जीनॉस चिपसेट दी गई है। फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता हैष इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये है। फोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, सैमसंग डॉट कॉम और अथरॉइज्ड रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन पहले से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहेगा। सैमसंग की तरफ से लॉन्च ऑफर का ऐलान किया गया है। इसके तहत यूजर्स आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई कार्ड से 2000 रुपये की छूट का लुत्फ उठा पाएंगे। साथ ही फोन को 9 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy F34 5G की 7 अगस्त को एंट्री, कैमरा से बैटरी मिलेंग तगड़े Specs, देखें वीडियो

सैमसंग गैलेक्सी F34 5G के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी F34 5G स्मार्टफोन में 6.46 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डि्स्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट दिया गया है। फोन एक ऑक्टा-कोर Exynos 1280 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड वन यूआई पर काम करता है। फोन को 4 साल का ओएस अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी F34 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP मेन सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 13MP का सेल्फी शूटर है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments