Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetsamsung galaxy s 24 series renders reveals design and specifications on new...

samsung galaxy s 24 series renders reveals design and specifications on new phones – Tech news hindi – Samsung का बड़ा धमाका, तीन नए स्मार्टफोन्स में 200MP तक का कैमरा, जबर्दस्त है लुक, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

Samsung Galaxy S24 सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस सीरीज को जनवरी 2024 के मिड में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अभी फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच विंडोज रिपोर्ट ने इस अपकमिंग सीरीज के ऑफिशियल रेंडर्स को लीक कर दिया है। इस लीक में Galaxy S24, S24+ और Galaxy S24 Ultra के शानदार लुक को देखा जा सकता है। लीक में इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। लीक के अनुसार कंपनी इन फोन्स में 200 मेगापिक्सल तक के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा

यह इस सीरीज का टॉप एंड हैंडसेट होगा। लीक के अनुसार इसमें कंपनी फ्लैट साइड्स और फ्लैट स्क्रीन ऑफर करने वाली है। फोन चार कलर ऑप्शन टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम येलो में आएगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे मिलेंगे।

इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और 5x जूम वाला एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल होगा। फोन का सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा। कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

गैलेक्सी S24 प्लस

सैमसंग के अस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी तीन कैमरे देगी। इनमें 12  मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल का वाइड लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन की बैटरी 4900mAh की है। 

गैलेक्सी S24

लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह फोन 8जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेर के तौर पर इसमें कंपनी Exynos 2400 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में भी कंपनी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन की बैटरी 4000mAh की होगी, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।   

1.25 लाख वाले 65 इंच TV की कीमत अब ₹47 हजार, सोनी की भी कीमत हुई आधी

(MainPhoto: Tech Radar)

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments