Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung Galaxy S23 लॉन्च होने में बस कुछ घंटों का इंतजार, प्री-बुकिंग...

Samsung Galaxy S23 लॉन्च होने में बस कुछ घंटों का इंतजार, प्री-बुकिंग पर होगी 5 हजार की बचत


ऐप पर पढ़ें

क्या आप भी सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 का महीनो से इंतजार कर रहे हैं! अगर हां तो यह खबर आपके लिए है। पिछले कई महीनो से यूजर्स सैमसंग के Galaxy S23 सीरीज का बेसब्री से इतजार कर रहे थे। आखिरकार यूजर्स का इंतजार आज खत्म होने वाला है। सैमसंग आज रात यानी 1 फरवरी को 11.30 बजे रात को एक लॉन्च इवेंट होस्ट करेगी जहां सैमसंग के इस अपकमिंग Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। 

यहां लाइव होगा लॉन्च इवेंट

सैमसंग के इस अपकमिंग सीरीज में तीन स्मार्टफोन होंगे जिसमें  Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 प्लस और Samsung Galaxy S23 अल्ट्रा शामिल हैं। इवेंट को सैमसंग के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसमें यूट्यूब, ट्विटर के साथ-साथ सैमसंग न्यूजरूम और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट भी शामिल हैं।

प्री बुकिंग पर होगी 5,000 रुपये की बचत

भारत में Galaxy S23 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अमेजन के साथ सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर लाइव हैं। फोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए ग्राहकों को 1,999 रुपये का पहले ही भुगतान करना होगा। सैमसंग के इस सीरीज को प्री-बुक करने वालों को 5,000 रुपये का लाभ मिलेगा। हालांकि, इसका लाभ उठाने के लिए, 31 मार्च, 2023 से पहले आपको फोन खरीदना होगा।

200MP कैमरे से लैस है फोन

सैमसंग का ये अपकमिंग सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। सैमसंग का Galaxy S23 अल्ट्रा सीरीज एक हाई-एंड स्मार्टफोन होगा जो 6.8 इंच के बड़े डिस्प्ले से लैस है। फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 200MP का मुख्य कैमरा है। सेल्फी के लिए, डिवाइस में 40MP कैमरा हो सकता है। सैमसंग का ये फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है। वहीं Galaxy S23 और Galaxy S23 प्लस में 6.1 इंच और 6.6 इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

(फोटो क्रडिट- thaimobilecenter)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments