Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन होंगे मेड इन इंडिया, नोएडा में...

Samsung Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन होंगे मेड इन इंडिया, नोएडा में होगी मैन्युफैक्चरिंग


ऐप पर पढ़ें

सैमसंग (Samsung) ने अपनी Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन – Galaxy S23, S23 Plus और S23 Ultra आते हैं। इन स्मार्टफोन्स में 200MP तक का मेन कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी S23 सीरीज की एक और खास बात है कि भारत में सेल होने वाले इस सीरीज के डिवाइस मेड इन इंडिया होंगे। कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को अपनी नोएडा वाली फैक्ट्री में मैन्युफैक्चर करेगी। कंपनी अभी भी भारत में डोमेस्टिक डिमांड को नोएडा की फैक्ट्री में लोकल मैन्युफैक्चरिंग से पूरा करती है। 

सैमसंग ने भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्रिंग हब बनाने के उद्देश्य से साल 2018 में नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री की शुरुआत थी। इस फैक्ट्री का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। कंपनी ने भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए बेंगलुरु में भी दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर ओपेरा हाउस का भी निर्माण किया है। 

गैलेक्सी S23 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में कंपनी LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर कर रही है। डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S23 में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन्स में ऑफर किए जाने वाले इन डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1750 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इनमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दे रही है। 

यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रीपेड प्लान में मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी

गैलेक्सी S23 सीरीज के टॉप-एंड वेरिएंट में 200MP वाला मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, S23 और S23 Plus में कंपनी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर कर रही है। सेल्फी के लिए इनमें आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। बैटरी की बात करें तो S23  में कंपनी 3900mAh, S23 प्लस में 4700mAh और S23 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के ये नए स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करते हैं।  

(Photo: zdnet)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments