कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स
Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,990 रुपये है। फोन को अमेजन वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन को एचडीएफसी बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ 3,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकेगा। अगर आप फोन को अमेजन से खरीदते हैं, तो 65,940 रुपये का एक्सचेंज ऑफर हासिल कर पाएंगे। जबकि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से फोन खरीदने पर 59,880 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स
फोन ड्यूल 5G सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड वन यूआई 5.1.1 सपोर्ट दिया गया है. जबकि प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 12 जीबी रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही 10MP के दो कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट में 12MP कैमरा दिया गया है। फोन 5000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।