Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung Galaxy S24 सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, जनवरी में इस...

Samsung Galaxy S24 सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, जनवरी में इस दिन हो रही है एंट्री


Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग की इस सीरीज में यूजर्स को धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं।

सैमसंग की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S24 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रही हैं। सैमसंग की इस सीरीज में ग्राहकों को तगड़े फीचर्स मिलने की उम्मीद है। सैमसंग की तरफ से भी इस सीरीज को पेश करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कंपनी इसे अगले साल जनवरी में तीसरे सप्ताह में लॉन्च कर सकती है। 

Samsung Galaxy S24 सीरीज को लेकर सामने आई लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक सैमसंग इस फ्लैगशिप सीरीज को 17 जनवरी 2024 में सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में सैमसंग की तरफ से तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिसमें Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल होंगे। 

इस दिन से शुरू हो सकती है प्री बुकिंग

सैमसंग की इस अपकमिंग सीरीज को लेकर यूजर्स में गजब का उत्साह बना हुआ है। आपको बता दें कि Galaxy S24 सीरीज की प्री बुकिंग लॉन्च होने के बाद 17 जनवरी से शुरू होगी। वहीं अगर डिलीवरी की बात करें तो सैमसंग 26 या फिर 30 जनवरी से इसकी डिलीवरी शुरू करेगा। 

आपको बता दें कि सैमसंग की यह सीरीज एप्पल की लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 को कड़ी टक्कर देगी। लीक्स के मुताबिक Samsung Galaxy S24 सीरीज को कंपनी टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च करेगी। इससे पहले Galaxy S23 सीरीज को एल्युमिनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया था। 

Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. सैमसंग गैलेक्सी एस 24 में यूजर्स को 6.8 इंच की QHD+ डिस्प्ले मिलेगी।
  2. डिस्प्ले में एमोलेड LTPO पैनल होगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। 
  3. Samsung Galaxy S24 में यूजर्स को टाइटेनियम फ्रेम मिलेगा। 
  4. सैमसंग इस फ्लैगशिप सीरीज को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ पेश करेगी। 
  5. फोटोग्राफी की बात करें इसमें कंपनी रियर पैनल में 4 कैमरे दे सकती है। 
  6. प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का हो सकता है जबकि एक सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। 
  7. वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 
  8. Samsung Galaxy S24 सीरीज में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

यह भी पढ़ें- iOS यूजर्स के लिए आया नया फीचर, अब बिना मोबाइल नंबर के लॉगिन हो जाएगा WhatsApp





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments