Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung Galaxy S24 Ultra vs S23 Ultra: नए मॉडल में मिले कौन...

Samsung Galaxy S24 Ultra vs S23 Ultra: नए मॉडल में मिले कौन से अपग्रेड्स?


ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपने ग्लोबल लॉन्च इवेंट में Galaxy S24 सीरीज के डिवाइसेज लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज में तीन मॉडल्स- Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। सबसे पावरफुल Galaxy S24 Ultra को डिजाइन से लेकर कैमरा अपग्रेड्स तक दिए गए हैं और परफॉर्मेंस के मामले में भी यह पिछले फ्लैगशिप को पीछे छोड़ देगा। आइए देखते हैं कि Galaxy S23 Ultra के मुकाबले यह कैसे बेहतर है। 

टाइटेनियम फ्रेम के साथ आया नया फोन

Galaxy S24 Ultra में सैमसंग ने मजबूत टाइटेनियम फ्रेम दिया है,  जबकि Galaxy S23 Ultra में एल्युमिनियम फ्रेम मिलता था। दावा है कि इसके साथ फोन ज्यादा मजबूत और हल्का हो गया है। इसके  अलावा Galaxy S25  Ultra पिछले मॉडल के मुकाबले पतला है और हथेली में पकड़ने पर कहीं बेहतर  ग्रिप यूजर्स को देता है।

S23 Ultra के मुकाबले ज्यादा ब्राइट स्क्रीन

पिछले फ्लैगशिप मॉडल से तुलना की जाए तो Galaxy S24 Ultra को डिस्प्ले से जुड़ा अपग्रेड भी मिला है। अल्ट्रा मॉडल की स्क्रीन को 2600nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है, जो किसी भी गैलेक्सी डिवाइस में मिलने वाली सबसे ब्राइट स्क्रीन है। इसके अलावा विजन बूस्टर फीचर  के साथ धूप में बाहर फोन स्क्रीन बेहतर दिखेगी। बता दें,  Galaxy S23 Ultra  मे 1750nits की पीक ब्राइटनेस मिलती थी। 

फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आया S24 Ultra

लेटेस्ट डिवाइस हर साल सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है और इस बार भी Galaxy S24 लाइनअप को चिपसेट से जुड़ा अपग्रेड दिया गया है। Galaxy S24 Ultra में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy प्रोसेसर दिया है। यह क्वालकॉम के  सबसे पावरफुल चिपसेट का  कस्टम वर्जन है, जिसे गैलेक्सी फोन्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। पिछले Galaxy S23 Ultra मॉडल में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।

Galaxy S24 Ultra में मिले AI फीचर्स

लेटेस्ट Galaxy S24 Ultra सीरीज के साथ सैमसंग का फोकस  नए आर्टिफीशियल  इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स पर था। Galaxy AI फीचर्स की लिस् में लाइव ट्रांसलेट फॉर रियल-टाइम,  टू-वे वॉइस एंड  टेक्स्ट ट्रांजिशंस ऑफ फोन कॉल्स और स्प्लिट स्क्रीन व्यू में बोली गईं बातों  को ट्रांसलेट कर स्क्रीन पर दिखाने जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स को कैमरा से लेकर इमेज  एडिटिंग और चैट असिस्ट जैसे AI फीचर्स मिले हैं। 

50MP पेरीस्कोप सेंसर के साथ कैमरा अपग्रेड

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S24 Ultra में 200MP मेन कैमरा सेंसर के साथ  12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 50MP पेरीस्कोप लेंस के अलावा एक 10MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह क्वॉड कैमरा सेटअप 10x क्वॉड ऑप्टिकल जूम और 100x स्पेस जूम ऑफर करता है। पिछले मॉडल में भी ऐसा ही सेटअप मिलता है लेकिन 50MP पेरीस्कोप लेंस  के बजाय 10MP पेरीस्कोप सेंसर दिया गया है।  

सैमसंग ने ProVisual AI Engine के जरिए भी कई मोबाइल फोटोग्राफी अपग्रेड्स  दिए हैं। इनकी लिस्ट में बेहतर डिजिटल जूम, बेहतर नाइटोग्राफी क्षमताएं, एडिट सजेशंस और जेनरेटिव एडिट जैसे फीचर्स शामिल हैं। Super HDR मोड भी बड़े कैमरा अपग्रेड्स में से एक है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments