Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung Galaxy Tab S9 सीरीज में मिलेंगे ये खास फीचर्स, बैटरी बैकअप...

Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज में मिलेंगे ये खास फीचर्स, बैटरी बैकअप का भी जवाब नहीं


Samsung ने अपनी नई Tab Series लॉन्च कर दी है। Galaxy Tab S9 Series को बाजार में उतार दिया गया है। कंपनी ने Galaxy Tab S9, S9+ और S9 Ultra में शानदार AMOLED 2X डिस्प्ले दिया है। इसकी वजह से आपका व्यू एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है। Tab में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मिलने वाला है। In-Box, IP68-Rated S Pen आपका एक्सपीरियंस और भी बेहतर करने वाला है। ये पहला Tab S Series है जो IP68 Rating के साथ आता है।

Galaxy Tab S9 Ultra में 14.6 Inch Dynamic AMOLED 2X Display मिलता है जो आपको व्यू एक्सपीरियंस काफी अच्छा करने वाला है। इसमें आपको कलर्स और ब्राइटनेस काफी अच्छी मिलने वाली है। Galaxy Tab S9 सीरीज में 60 से 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। यानी टच में भी कंपनी ने काफी सुधार किया है। Eye Comfort की मदद से लगातार यूज करने के बाद भी आपकी आंखों में परेशानी नहीं होगी।

जब भी हम कोई टैब खरीदते हैं तो उसके स्पीकर्स की क्वालिटी भी बहुत मायने रखती है। इसमें आपको Quad Speaker दिए गए हैं जो पिछली टैब सीरीज के मुकाबले 20% तक ज्यादा साउंड उपलब्ध करवाएंगे। इसमें AKG Speaker System और Dolby Atmos भी मिलने वाला है। Galaxy Tab S9 सीरीज में 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाता है। साथ ही S9 में 8000, S9+ में 10,090 mAh जबकि S9 Ultra 11,200 mAh Battery मिलने वाली है।

अब बात करते हैं कि आपको इसमें कैमरा कितना मिलने वाला है। S9 और S9+ 13MP Primary Sensor मिलने वाला है और 6MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको अलग से 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाता है। ऐसे में आप कोई बेहतर कैमरा वाला टैब सर्च कर रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments