Home Tech & Gadget Samsung Galaxy Watch अब ₹10,000 से कम में खरीदें, असली कीमत है 30 हजार रुपये

Samsung Galaxy Watch अब ₹10,000 से कम में खरीदें, असली कीमत है 30 हजार रुपये

0
Samsung Galaxy Watch अब ₹10,000 से कम में खरीदें, असली कीमत है 30 हजार रुपये

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

प्रीमियम स्मार्टवॉच मार्केट में Apple और Samsung दो बड़े नाम हैं और Samsung Galaxy Watch लाइनअप में लगभग सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। वैसे तो हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ आने वाली स्मार्टवॉच के लिए ग्राहकों को जेब ढीली करनी पड़ती है और करीब 25,000 रुपये खर्च करने होते हैं लेकिन सेल में यह 10,000 रुपये से कम में मिल रही है। 

लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Saving Days Sale चल रही है, जिसमें 20 जनवरी तक ढेरों प्रोडक्ट्स बड़े डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं। इसी सेल के दौरान सैमसंग की महंगी Galaxy Watch 4 पर 20 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही अन्य ऑफर्स का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा। इसे बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

देसी कंपनी लाई GPS वाली धांसू स्मार्टवॉच, कीमत 3000 रुपये से भी कम

बंपर डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Watch 4

Samsung Galaxy Watch 4 का 44mm डिस्प्ले साइज वाला मॉडल भारतीय मार्केट में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसे सेल के दौरान 66 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इतना ही नहीं, इस वियरेबल के लिए ICICI बैंक कार्ड्स, Citi क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल रही है। 

ऐसे हैं Galaxy Watch 4 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग की महंगी स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले 450×450 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर बॉडी कंपोजीशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं और 50 मीटर की गहराई तक वॉटर रेसिस्टेंस मिल जाती है। गोल आर्मर एल्युमिनियम डायल वाली इस वॉच में गूगल का WearOS दिया गया है और यह Android OS के साथ कंपैटिबल है।

18 हजार रुपये की महंगी स्मार्टवॉच केवल 1499 रुपये में, अमेजन सेल में गजब डील

वॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर, बैरोमीटर, लाइट सेंसर और जायरो सेंसर की मदद से कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट और हार्ट रेट मॉनीटरिंग जैसे विकल्प मिल जाते हैं। वॉच में बाईं ओर दो बटन दिए गए हैं और जेस्चर्स या वॉइस कंट्रोल भी मिल जाता है। Exynos W920 प्रोसेसर वाली इस वॉच में 16GB स्टोरेज मिलता है और यूजर्स अपनी पसंद की WearOS ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link