Home Tech & Gadget Samsung Galaxy Watch4 पर ₹17,000 की सीधी छूट, फ्लिपकार्ट नहीं.. यहां मिल रहा ऑफर

Samsung Galaxy Watch4 पर ₹17,000 की सीधी छूट, फ्लिपकार्ट नहीं.. यहां मिल रहा ऑफर

0
Samsung Galaxy Watch4 पर ₹17,000 की सीधी छूट, फ्लिपकार्ट नहीं.. यहां मिल रहा ऑफर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग के प्रोडक्ट्स के जरिए यूजर्स को हमेशा ही प्रीमियम अनुभव मिलता है और वियरेबल सेगमेंट में भी यह बड़ा नाम है। अगर आप Samsung Galaxy Watch4 को कीमत ज्यादा होने के चलते नहीं खरीद पा रहे थे तो जबर्दस्त डील आपका इंतजार कर रही है। दरअसल, सबसे सस्ते में Galaxy Watch4 खरीदने का मौका अमेजन-फ्लिपकार्ट पर नहीं, बल्कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रहा है। 

सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर Galaxy Watch4 पर जितना बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है कि आपको एक बार में यकीन ही नहीं होगा। WearOS पर काम करने वाली इस स्मार्टवॉच को छूट के बाद 12,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 30,000 रुपये के करीब है। यानी कि इस स्मार्टवॉच को आधे से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है, जबकि फ्लिपकार्ट पर यही मॉडल 24,999 रुपये में मिल रहा है। 

Samsung का बड़ा टैबलेट हुआ सबसे सस्ता, 13 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका

सबसे सस्ते में यहां खरीदें Galaxy Watch4

सैमसंग की प्रीमियम स्मार्टवॉच को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने के लिए आपको Samsung.com/in ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा। यहां Galaxy Watch4 Bluetooth (44mm) मॉडल पर क्लिक करने के बाद आपको 29,999 रुपये वाली यह वॉच 12,999 रुपये में खरीदने का विकल्प मिल जाएगा। अगर आप इसके लिए PayTM Wallet के जरिए भुगतान करते हैं तो 1,500 रुपये तक के कैशबैक का फायदा भी मिल सकता है। वॉच ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

ऐसे हैं Galaxy Watch4 के स्पेसिफिकेशंस

Bluetooth V5.0 के साथ आने वाली वॉच में NFC सपोर्ट दिया गया है और 1.4 इंच का गोल Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। 1.18GHz डुअल-कोर प्रोसेसर वाली वॉच में 16GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है और एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और ऑप्टिकल सेंसर्स के साथ एडवांस्ड ट्रैकिंग का विकल्प मिल जाता है। GPS और बिल्ट-इन WiFi के साथ आने वाली इस वॉच में Google Play Store के जरिए WearOS ऐप्स डाउनलोड की जा सकती हैं। 

OnePlus Smartwatch पर 50 पर्सेंट से ज्यादा छूट, नई कीमत हुई 3500 रुपये से कम

केवल 30 ग्राम वजन वाली Galaxy Watch4 में 361mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो हैवी यूजेस पर दिनभर चल जाती है वहीं सामान्य तौर पर 40 घंटे तक का बैकअप इससे मिलता है। प्रीमियम डिजाइन और आर्मर एल्युमिनियम डायल वाली इस वॉच को Android फोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है और स्मार्ट नोटिफिकेशंस से लेकर वॉच के जरिए मेसेज रिप्लाई देने से लेकर कॉल करने जैसे काम भी किए जा सकते हैं। इसमें कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट, हार्ट रेट, स्ट्रेस और स्लीप मॉनीटरिंग जैसे विकल्प मिलते हैं। 

[ad_2]

Source link