सैमसंग का स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपने डिवाइसेज के लिए जबर्दस्त फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से आप बिना कुछ बोले इनकमिंग कॉल्स का जवाब दे सकेंगे। सैमसंग के इस नए फीचर का नाम Bixby Text Call है। यह फीचर इस साल की शुरुआत में इंट्रोड्यूस हुआ था और इसे अब भारत में भी ऑफर किया जा रहा है। यह फीचर इनकमिंग कॉल्स को टेक्स्ट चैट्स में बदल देता है। बिक्स्बी टेक्स्ट कॉल फीचर को ऐक्टिवेट करने के बाद यूजर्स को इनकमिंग कॉल की स्क्रीन पर नॉर्मल फोन पिक करने वाले बटन के बगल में एक नया बटन दिखेगा।
टेक्स्ट रिप्लाइ को बिक्स्बी आवाज में बदल देगा
यह बटन यूजर्स को वॉइस कॉल की जगह टेक्स्ट चैट को चुनने का ऑप्शन देगा। टेक्स्ट कॉल को शुरू करने पर आपको टेक्स्ट बबल्स में कॉलर के शब्द टेक्स्ट के रूप में दिखाई देंगे। यह काफी हद तक मेसेजिंग ऐप जैसा है। आप मेसेज टाइप करके टेक्स्ट कॉल का रिप्लाइ कर सकते हैं। रिप्लाइ के लिए आप पहले से लिए लिखे हुए जवाब भी यूज कर सकते हैं। खास बात है कि आपके टेक्स्ट रिप्लाइ को बिक्स्बी आवाज में बदल देगा।
बातचीत को रखता है सेव
बिक्स्बी का एक शानदार फीचर यह भी है कि यह बातचीत को सेव रखता है। इसे यूजर बाद में रीसेंट कॉल ऑप्शन में जा कर ऐक्सेस कर सकते हैं। यह फीचर उस वक्त काफी काम का लगता है, जब आप किसी ऐसी जगह हों जहां वॉइस कॉल पर बात करना संभव न हो। अगर आपके पास इस फीचर को सपोर्ट करने वाला फोन है, तो आर इस फीचर को ऐक्टिवेट करके उसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
सैमसंग के इन फोन्स के लिए आया धांसू फीचर
सैमसंग जिन स्मार्टफोन्स में बिक्स्बी टेक्स्ट कॉल फीचर दे रहा है उनमें- गैलेक्सी फोल्ड 5, गैलेक्सी फ्लिप 5, गैलेक्सी फोल्ड 4, गैलेक्सी फ्लिप 4, गैलेक्सी फोल्ड 3, गैलेक्सी फ्लिप 3, गैलेक्सी फोल्ड 2, गैलेक्सी फ्लिप 2, गैलेक्सी फ्लिप 5G, गैलेक्सी फोल्ड 5G, गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+, गैलेक्सी S22 अस्ट्रा, गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+, गैलेक्सी S21 अल्ट्रा, गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20+, गैलेक्सी S20 अल्ट्रा, गैलेक्सी A34, गैलेक्सी A54, गैलेक्सी A52s, गैलेक्सी A82 5G, गैलेक्सी A53 5G, गैलेक्सी A33 5G, गैलेक्सी S20 FE, गैलेक्सी नोट 20, गैलेक्सी नोट 20+, गैलेक्सी A71 5G शामिल हैं।
गजब! 6 हजार से कम में मिल रहे ये धांसू फोन, जियो फोन मात्र ₹5040 का
(Photo: Nextpit)