Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung लाया इस धांसू 5G फोन का नया वेरिएंट, खरीद पर 5...

Samsung लाया इस धांसू 5G फोन का नया वेरिएंट, खरीद पर 5 हजार रुपये का कैशबैक


ऐप पर पढ़ें

सैमसंग ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल भारत में Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। अब सैमसंग ने इस फोन का स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाला वेरिएंट लॉन्च किया है। नए प्रोसेसर के अलावा फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने गैलेक्सी S21 FE ने इस नए वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी है। फोन को आप सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर में आपको फोन की खरीद 5 हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इस कैशबैक के लिए HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह फोन ऑलिव, लैवेंडर और नए ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में कंपनी 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 660 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 888 ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 12 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। 

जियो का धमाका! टॉप ट्रेंडिंग प्लान्स में 75GB तक एक्स्ट्रा डेटा फ्री 

सेल्फी के लिए सैमसंग के इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्ऱॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ, जीपीएस, 5G, 4G VoLTE, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। 

गजब ऑफर! 75 इंच के TV पर 69% तक की छूट, लिस्ट में सोनी और शाओमी भी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments