Home National Sanjay Singh News: सर, मुझे रातभर लॉकअप के बाहर सुलाया गया…जब कोर्ट में संजय सिंह ने की ED की शिकायत

Sanjay Singh News: सर, मुझे रातभर लॉकअप के बाहर सुलाया गया…जब कोर्ट में संजय सिंह ने की ED की शिकायत

0
Sanjay Singh News: सर, मुझे रातभर लॉकअप के बाहर सुलाया गया…जब कोर्ट में संजय सिंह ने की ED की शिकायत

[ad_1]

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले ( Delhi Liquor Scam Case) में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी की शिकायत की है. ईडी की हिरासत में बंद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी अर्जी में ईडी द्वारा मुख्यालय से तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिफ्ट किए जाने का विरोध किया, जिस पर आज सुनवाई हुई. इस दौरान संजय सिंह ने कोर्ट से कहा कि उन्हें रातभर लॉकअप के बाहर सुलाया गया. बता दें कि बीते दिनों ईडी ने करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था और कोर्ट ने ईडी को 10 अक्टूबर तक की रिमांड दी है.

राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने संजय सिंह के वकील ने कहा कि जब हम उनसे मिलने गए तो उन्होंने बताया कि उनको ईडी द्वारा लॉकअप के बाहर सुलाया गया. संजय सिंह को कारण बताया गया कि लॉकअप में पेस्टिसाइड डाला जा रहा था कि इसलिए ऐसा किया गया. हालांकि, ईडी के वकील ने संजय सिंह के वकील का विरोध किया. बता दें कि आज यानी शनिवार दोपहर 2 बजे कोर्ट ने संजय सिंह की अर्जी पर सुनवाई की.

दिल्ली शराब घोटाला केस: ED मुख्यालय में ही रहेंगे संजय सिंह, नहीं किया जाएगा कहीं और शिफ्ट

जब संजय सिंह की शिकायत पर जज ने पूछा कि क्या संजय सिंह को शिफ्ट कर दिया गया है तो इस पर ईडी के वकील ने कहा नहीं अभी नहीं. संजय सिंह ने अपनी अर्जी में ईडी द्वारा हेडक्वार्टर से तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिफ्ट किए जाने का विरोध किया था. संजय सिंह को ईडी अपने मुख्यालय से तुगलक रोड पुलिस स्टेशन इसलिए शिफ्ट करना चाहती थी क्योंकि ईडी मुख्यालय समेत लॉकअप में पेस्टिसाइड का छिड़काव कराना चाहती है.

संजय सिंह की मांग है कि उनसे ईडी मुख्यालय में ही पूछताछ की जाए और वहीं रखा जाए .. कहीं और शिफ्ट ना किया जाए. संजय सिंह के वकील ने कहा कि ये सिस्टम का मजाक है कि हेडक्वार्टर में एक ही लॉकअप है. संजय सिंह के वकील ने कहा कि ईडी खुद को कानून से ऊपर समझती है. वहीं, ईडी के वकील ने कहा कि अगर सजंय सिंह के वकील को राजीतिक भाषण देना है तो वह कोर्ट रूम के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

Sanjay Singh News: सर, मुझे रातभर लॉकअप के बाहर सुलाया गया...जब कोर्ट में संजय सिंह ने की ED की शिकायत

ईडी ने कोर्ट में कहा कि पेस्टिसाइड का काम पूरा हो चुका है और हम सजंय सिंह को कहीं और शिफ्ट नही कर रहे हैं. कोर्ट से ईडी के वकील ने संजय सिंह की अर्जी का निपटारा करने के लिए कहा था, जिस पर रॉउज एवन्यू कोर्ट ने सजंय सिंह की तरफ से दाखिल याचिका का निपटारा किया. बता दें कि संजय सिंह को उसी दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पहले दिल्ली के ऊपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं.

Tags: AAP leader Sanjay Singh, Delhi liquor scam, Sanjay singh

[ad_2]

Source link