ऐप पर पढ़ें
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का चाहत रखते हैं, तो हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आएं हैं, जहां सरकारी नौकरी के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इस सप्ताह यहां सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर अपने सपनों को साकार करने में मदद कर सकते हैं।
राजस्थान PTET भर्ती
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है और परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, वे आधिकारिक वेबसाइट ptetvmout2024.com. पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
CTET जुलाई भर्ती
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। CTET जुलाई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल है। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 20 अलग-अलग भाषाओं में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। CTET 2024 परीक्षा में MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी के साथ परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी।
CBSE ग्रुप A, B और C के लिए भर्ती
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने विभिन्न ग्रुप A, B और C पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसमें असिस्टेंट सेक्रेटरी, अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, अकाउंटेंट एंड जुनियर अकाउंटेंट के पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। आवेदन करने की प्रक्रिया 12 मार्च, 2024 से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ही जाना होगा।
UPSC EPFO भर्ती
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय ( EPFO) में पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर भर्ती निकाली है। जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, वे पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो गई है और 27 मार्च तक फॉर्म भरने की अनुमति दी गई है। पर्सनल असिस्टेंट के पद पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।