[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Satish Kaushik Dies Of A Heart Attack: उदास चेहरों पर अपनी एक्टिंग से मुस्कान बिखेरने वाले बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर उनके दोस्त और सहकर्मी अनुपम खेर ने शेयर करते हुए बताया कि सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। जिसके बाद अब उनका शव गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमॉर्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा। मेडिकल भाषा में हार्ट अटैक को एमआई कहा जाता है यानी मायोकार्डियल इंफ्रेक्शन (Myocardial Infarction)। हार्ट अटैक भले ही अचानक आता है लेकिन रोगी का दिल काफी समय पहले से ही इसके संकेत देने लगता है। ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर वो कौन से लक्षण हैं जिनके बारे में पहले से सतर्क रहते हुए पीड़ित दिल के दौरे के खतरे को टाल सकता है।
एंजायना पेन-
एंजायना पेन में रोगी को आमतौर पर चलते हुए काम करते समय छाती में भारीपन महसूस होने लगता है। जो काम बंद करने पर ठीक भी हो जाता है। इस तरह का दर्द एंजायना पेन कहलाता है। यह हृदय रोग का एक सामान्य लक्षण होता है जो ज्यादातर लोगों के बीच देखने को मिलता है।
पोस्टप्रैंडियल एंजाइना-
पोस्ट प्रैंडियल एंजाइना सीने में उठनेवाले उस तेज दर्द को कहते हैं, जो खाना खाने के बाद उठता है। यह दर्द आक्सर तब होता है जब व्यक्ति खाना खाने के तुरंत बाद चलने लगते हैं। ऐसा करने पर व्यक्ति को सीने में जलन के साथ तेज दर्द भी होने लगता है। इस स्थिति में जब व्यक्ति रुकता है और आराम करता है तो यह दर्द ठीक हो जाता है। अगर यह स्थिति किसी के साथ लंबे समय से बनी हुई है तो यह हार्ट की बीमारी का संकेत हो सकती है।
चक्कर और घबराहट महसूस होना-
व्यक्ति को चक्कर और उल्टी आना या चक्कर के साथ उल्टी जैसा महसूस होना भी दिल से जुड़े रोग के लक्षण हो सकते हैं। हालांकि ये लक्षण पेट की बीमारी, ब्रेन से जुड़ी दिक्कत या शुगर कम होने पर भी महसूस हो सकते हैं। हार्ट वाले केस में कई बार सिर्फ चक्कर भी आ सकता है और उल्टी जैसा फील नहीं होता।
जॉ लाइन में दर्द-
कुछ लोगों को बाएं हाथ में दर्द होने लगता है। यह दर्द जबड़े तक जाता है। जबकि कुछ लोगों में लेफ्ट और राइट दोनों हाथों में दर्द महसूस हो सकता है, जो जबड़े तक जाता है।
थकान महसूस होना-
अक्सर काम करते समय थकान महसूस होने लगे तो लोग उसे शरीर की कमजोरी समझने लगते हैं लेकिन काम करते समय जल्दी-जल्दी थकान महसूस होना कई बार हार्ट की बीमारी का संकेत भी हो सकता है।
दरअसल, कई बार ऐसा हार्ट की किसी नली में सूजन या इंफेक्शन होने पर भी होने लगता है। जो दिल के कमजोर होने का एक लक्षण माना जाता है।
खांसी और सूजन-
आमतौर पर लंबे समय तक रहनेवाली खांसी टीबी का लक्षण मानी जाती है। लेकिन आपको बता दें, खांसी हार्ट की बीमारी का संकेत भी होती है। हालांकि यह समस्या हर दिल के रोगी में लक्षण के रूप में नजर आए, यह जरूरी नहीं है। लेकिन अगर किसी को लगातार लंबे समय से खांसी के साथ हाथ-पैर में सूजन आ रही है तो इन लक्षणों को अनेदखा नहीं करें।
तेज पसीना आना-
बिना किसी शारीरिक श्रम या गर्मी के भी अगर व्यक्ति को तेज पसीना आ रहा है तो यह भी दिल की कमजोरी का एक लक्षण हो सकता है। कई बार धड़कनें बहुत तेज हो जाना या बहुत धीमी हो जाना भी दिल की कमजोरी की तरफ इशारा करती है। अगर यह स्थिति बार-बार बन रही हो तो हल्के में ना लें।
नोट: इन लक्षणों में से किसी भी लक्षण के सामने आने या महसूस होने पर तुरंत अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
[ad_2]
Source link