Home Life Style Saturday Morning Wishes: शनिवार की सुबह अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग विशेज, दिन होगा खास

Saturday Morning Wishes: शनिवार की सुबह अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग विशेज, दिन होगा खास

0
Saturday Morning Wishes: शनिवार की सुबह अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग विशेज, दिन होगा खास

[ad_1]

हर कोई चाहता है की उसका दिन अच्छा बीते और  उसका पूरा दिन आरामदायक और खुशनुमा हो। एक सफल और खुशहाल जीवन के लिए यह जरूरी भी है कि हमारा हर एक दिन बेहतरीन हो। आज शनिवार की सुबह को खास बनाने के लिए और दिन की अच्छी शुरुआत के लिए आप अपनों को ये गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं। यहां देखिए बेस्ट गुड मॉर्निंग विश-

नया शनिवार आया है, नई खुशियां लाया है,

हो आपका दिन खुशियों से भरा हुआ,

खुश रहें आप हमेशा, यही है दुआ हमारी।

गुड मॉर्निंग

सुबह निकली हवा खुशबू लेकर,

आंधी चली खुशी चेहरे पे लेकर,

मिटा दो सारे गम, खुशियां आएं सबके द्वार,

ये दिन मंगलमय हो, आपके जीवन का संगीत बनकर।

गुड मॉर्निंग

सुप्रभात बोल रही है ये सुन्दर सी धरती,

पूरी हो आपकी तमन्नाएं, आपकी हर मुराद।

खुश रहें आप सदा, 

दुःख न आए कभी दरवाजे,

ये सुबह आपके जीवन को सच्ची प्यार और खुशियों से सजाए।

गुड मॉर्निंग

चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,

रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं।

गुड मॉर्निंग

हर सफल लोगों में एक

बात समान होती है, 

वो हर हाल में बस

अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।

गुड मॉर्निंग

हौसले के तरकश में

कोशिश का वो तीर जिंदा रखो,

हार जाओ चाहें जिन्दगी में सब कुछ,

मगर फिर से जीतने की

उम्मीद जिन्दा रखो.

गुड मॉर्निंग

दुनिया का उसूल हैं,

जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,

वरना दूर से सलाम हैं।

गुड मॉर्निंग

मेहनत का फल और

समस्या का हल

देर से ही सही

लेकिन मिलता जरूर है।

गुड मॉर्निंग

कामयाब लोग खुद बोलने से,

ज्यादा दूसरों को सुनना पसंद करते है।

गुड मॉर्निंग

जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत,

इंसान से खुशियां छीन लेती है।

गुड मॉर्निंग

चलता रहूंगा पथ पर,

चलने में माहिर बन जाऊंगा,

या तो मंजिल मिल जाएगी,

या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।

गुड मॉर्निंग

हमारे सपने औकात से बड़े है

और उसे पाने के लिए

हम जिद पे अड़े है।

गुड मॉर्निंग

अच्छी सोच

अच्छा विचार

अच्छी भावना

मन को हल्का करता है।

गुड मॉर्निंग

इंतजार मत करो,

जिंदगी तुम्हे उतना भगाएगी

जितना तेज तुम सोचोगे।

गुड मॉर्निंग

हाथों की लकीरो का भी अजब खेल है मेरे प्रभु,

मुट्ठी में है मेरी पर काबू में है तुम्हारी।

गुड मॉर्निंग

Good Morning: हर सुबह हमारे पास…नए दिन की शुरुआत के लिए यहां से चुनें बेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज

[ad_2]

Source link