हिना आज़मी/देहरादून. आज यानी मंगलवार चार जुलाई से सावन (Sawan 2023) का महीना से शुरू हो गया है. शिव भक्तों के लिए यह विशेष माह माना जाता है. इस बार सावन में अपनी राशियों के अनुसार आप पूजा सामग्री को रंगों के हिसाब से शामिल करेंगे, तो आपके दोष दूर होंगे और अच्छा फल प्राप्त होगा.
उत्तराखंड के देहरादून निवासी पंडित योगेश कुकरेती ने बताया कि सावन माह भोलेनाथ को समर्पित होता है. इस महीने में महादेव को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में कई तरह के उपाय बताए गए हैं. भगवान शिव की विधि-विधान पूर्वक पूजा-आराधना की जाती है. शिव मंदिरों में भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर महादेव को प्रसन्न करते हैं, लेकिन आप अपनी राशियों के अनुसार पूजा सामग्री को रंगों के हिसाब से चुनेंगे, तो आपकी विपत्ति दूर होगी और अच्छा फल मिलेगा.
पंडित योगेश कुकरेती ने कहा कि सावन माह में बारह राशियों के जातक शिव शंभू की आराधना करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं. इनमें वो अपनी राशि के अनुसार पूजा सामग्री का चयन कर सकते हैं. इसके अलावा, ॐ नमः शिवाय, शिवाय नमः ॐ, ॐ शुभम कुरु-कुरु… का उच्चारण भगवान शंकर के निमित्त करने से परिवार और घर पर पड़ने वाले संकट दूर होते हैं और जीवन में सफलता आती है. जानिए, सभी 12 राशियों के जातक भगवान शिव को क्या अर्पित करें, जिससे भोलेनाथ जल्द प्रसन्न हो जाएं.
मेष– इस राशि के जातकों को लाल रंग के फूल पानी या कच्चे दूध में भिगो कर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. सावन में लाल रंग बेहतर फलदायी होता है
वृषभ– इस राशि के जातकों को दही से भोले बाबा का अभिषेक करना चाहिए. सफेद चमेली के फूल चढ़ाने से जातक को विशेष लाभ मिलता है
मिथुन- इस राशि के जातक ज्यादातर हरे रंग के वस्त्र पहनें और गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें, तो जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी
कर्क- इस राशि के जातकों को सावन में भगवान भोलेनाथ को हरे भांग और चीनी वाला दूध अर्पित करना चाहिए. इससे उनके जीवन के सभी संकट दूर होंगे
सिंह- इस राशि के भक्तों के लिए लाल और सुनहरा रंग बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसे लोगों को लाल चंदन के जल से भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए
कन्या- इस राशि के जातकों को जल और पंचामृत से भगवान शंकर का अभिषेक करना चाहिए. इस दौरान पंचाक्षरी मंत्र का जाप करना चाहिए
तुला- इस राशि के भक्तों को भगवान भोलेनाथ का अभिषेक दूध में गाय का घी, इत्र या सुगंधित तेल या मिश्री मिला कर करना चाहिए
वृश्चिक- इस राशि के भक्तों को शहद मिश्रित जल से महादेव का अभिषेक करना चाहिए. लाल गुलाब और बिल्वपत्र की जड़ भी अर्पित करने से लाभ मिलेगा
धनु- इस राशि के जातकों के लिए पीला रंग शुभ माना जाता है. पीले रंग के वस्त्र पहन कर भगवान शंकर की पूजा करें और कच्चे दूध में थोड़ा सा केसर मिलाकर शिवलिंग को अर्पित करें
मकर- इस राशि के भक्तों को काले तिल के तेल से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए
कुंभ- इस राशि के भक्तों को सावन माह में नारियल के पानी, गन्ने के रस या पीली सरसों के तेल से भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए
मीन- इस राशि के जातकों को केसर पानी में भिगो कर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है)
.
Tags: Astrology, Dehradun news, Local18, Religion 18, Sawan, Uttarakhand news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 18:44 IST