ऐप पर पढ़ें
Sawan Wishes 2023: इस साल सावन का पवित्र महीना आज यानी 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा। पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद सावन पर ऐसा खास संयोग बन रहा है। माना जाता है कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। सावन के पहले दिन अगर आप भी अपने दिन की शुरूआत दोस्तों और परिजनों को भोलेबाबा की भक्ति में डूबे ये शुभकामना संदेश भेजकर करना चाहते हैं तो ये हैं भगवान शिव से जुड़े कुछ लेटेस्ट और खूबसूरत संदेश।
-ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोय
Happy Sawan 2023
-शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
-महाकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो
ये तो अपनी ही मौज में रहते हे
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
-हार गए अगर इस दुनियादारी से तो चलो
बाबा के धाम चलते है किस्मत जहाँ
हर हारे की बाबा महाकाल बदलते है
जय महाकाल
-हैसियत मेरी छोटी है
लेकिन मन मेरा शिवालय है
कर्म तो मैं करता हूं पर
सर पर मेरे हाथ डमरूवाला का है
ॐ नमः शिवाय