ऐप पर पढ़ें
SBI Clerk 2023 Exam 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है। एसबीआई क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन देख सकेंगे। पिछले साल एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफकेशन सितंबर में माह में जारी किया गया था, ऐसे में उम्मीद है कि इस साल भी यह नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है।
एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2023 के लिए संभावित योग्यता:
पिछले साल के एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लर्क भर्ती परीक्षा में 20 वर्ष से 28 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री है। स्नातक परीक्षा किसी भी विषय या स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्याय से पास होनी चाहिए।
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2023:
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है। अभ्यर्थियों को किसी एक क्षेत्रीय भाषा की भी परीक्षा देनी होगी। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक्षा 100 अंकों की होगी। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग होगी। गलत प्रश्न के लिए एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा। हालांकि ये शर्तें संभावित हैं। एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही परीक्षा पैटर्न की सही जानकारी मिलेगी।
आवेदन योग्यता, आयु सीमा या परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क और परीक्षा शेड्यूल में कोई बदलाव होता है तो इसकी जानकारी एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन में स्टपष्ट होगी। आवेदन नोटिफिकेशन में रिक्तियों की संख्या भी दी जाएगी।
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 परीक्षा के लिए इन आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकेंगे-
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in/web/careers. पर जाएं।
यहां current openings सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Clerk recruitment टैब पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करांए औैर लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए इस प्रिंट कराकर रख लें।