Friday, September 6, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSBI PO Exam Analysis 2022: जानें- कितनी मुश्किल थी पहले और...

SBI PO Exam Analysis 2022: जानें- कितनी मुश्किल थी पहले और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा, पढ़ें एनालिसिस


SBI PO Exam Analysis 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज 18 दिसंबर 2022 को दूसरे दिन की पीओ प्रीलिम्स परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की। पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 की तारीख 17/18/19/20 दिसंबर 2022 है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 1673 पदों को भरा जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं। कैसे रही पहले और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा।

ऐसा है परीक्षा का पैटर्न

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें तीन सेक्शन शामिल किए गए थे।

– इंग्लिश लैंग्वेंज

– क्वांटेटिव एप्टीट्यूड

– रीजनिंग एबिलिटी

100 अंकों के लिए कुल 100 एमसीक्यू पूछे गए थे।

 – इंग्लिश लैंग्वेंज सेक्शन में 30 प्रश्न, 30 मार्क्स के पूछे गए थे।

– क्वांटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में 35 प्रश्न, 35 मार्क्स के पूछे गए थे।

– रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में 35 प्रश्न, 35 मार्क्स के पूछे गए थे।

बता दें, एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2022 क्वालीफाइंग परीक्षा है।  गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक यानी 0.25 अंक काटे जाएंगे। हालांकि, जवाब नहीं देने की स्थिति में कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।

क्या आसान थी PO प्रीलिम्स की परीक्षा ?

उम्मीदवारों के फीडबैक के अनुसार, पूछे गए प्रश्नों का स्तर मध्यम स्तर का था। रीज़निंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के प्रश्न कठिनाई स्तर में मध्यम थे।

– इंग्लिश लैंग्वेंज सेक्शन-  मध्यम  स्तर

– क्वांटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन- मध्यम  स्तर

– रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन – मध्यम  स्तर

बता दैं, पहली शिफ्ट में परीक्षा में सिंगल रॉल पज्जल , सर्टेन नंबर ऑफ पर्सन, बॉक्स बेस्ड, ईयर बेस्ड, कंप्रेहेंशन पज्जल में से प्रश्न पूछे गए थे।  

दूसरी शिफ्ट की परीक्षा

दूसरी शिफ्ट में उम्मीदवारों के फीडबैक के अनुसार, पूछे गए प्रश्नों का स्तर मध्यम स्तर का था। अन्य दो विषयों की तुलना में रीजनिंग के प्रश्न उत्तर देने में आसान से मध्यम थे। इंग्लिश लैंग्वेंज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड का कठिनाई स्तर मध्यम था। दूसरी शिफ्ट में फ्लोर बेस्ड पज्जल, मंथ डेट बेस्ड पज्जल, पैरलल रॉ, सिलेक्शन बेस्ड पज्जल में से प्रश्न पूछे गए थे।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments