ऐप पर पढ़ें
SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर्स (आरबीओ) के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर लेकर आया है। किसी भी बैंक से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी एसबीआई की बिजिनेस करेस्पॉन्डेंट फैसिलिटैटर पदों पर भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर किए जा सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मार्च 2023 से शुरू हो रहे और 31 मार्च 2023 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
स्टेट बैंक के इस भर्ती अभियान के तहत संस्थान में कुल 868 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। आगे आवेदन प्रक्रिया, आवेदन योग्यता आदि की प्रमुख शर्तें यहां देख सकते हैं।
आवेदन योग्यता :
स्टेट बैंक के रिटायर्ड अधिकारी या अन्य बैंकों के पूर्व अधिकारी जिनकी आयु 60 वर्ष हो गई है वहीं इस भर्ती में आवेदन के योग्य हैं। वहीं वीआरएस लेने वाले या त्यागपत्र देने वाले या बर्खास्त कर्मचारी इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य नहीं है। लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने 58 वर्ष की आयु या 30 वर्ष की सेवा या पेंशन योग्य सेवा पूरी कर ली हो वे इस भर्ती में आवेदन के योग्य माने जाएंगे।
चयन प्रक्रिया :
योग्य अभ्यर्थियों को चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू से किया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। बैंक की ओर से न्यूनतम पासिंग मार्क्स तय किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारी वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
पोस्टिंग लोकेशन :
स्टेट बैंक की इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति, नई दिल्ली, लखनऊ, पटना, भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद, अमरावती, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और नॉर्थ-ईस्ट समेत देशभर के विभिन्न इलाकों में होगी।