ऐप पर पढ़ें
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के 38 प्रतिशत अति पिछड़ा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ खड़े हैं इसलिए केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है। यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन अनुपूरक बजट पर बहस के दौरान एसबीएसपी अध्यक्ष राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ देखकर गठबंधन टूटने पर कहा कि इन्होंने तलाक भिजवा दिया था इस नाते कबूल कर लिया।
राजभर इस समय बीजेपी के साथ हैं और लंबे समय से खुलकर दावा कर रहे हैं कि योगी सरकार में बीजेपी उन्हें मंत्री बना रही है। योगी कैबिनेट विस्तार को लेकर कभी दशहरा, कभी दिवाली की अटकलें लगती रही लेकिन अब तक कुछ हो नहीं सका है। इस पर अखिलेश ने भी राजभर की चुटकी ली और कहा कि सरकार में कुछ लॉलीपॉप, कुछ केक, कुछ पेस्ट्री लेकर बैठे हैं और कुछ हैं जो फिल इन द ब्लैंक्स चल रहे हैं।
अंत में BJP वाले भी मांगेंगे… अखिलेश ने दिया सबका साथ सबका विकास का नया फॉर्मूला
ओम प्रकाश राजभर ने भाषण की शुरुआत से ही सपा को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को वित्त मंत्री का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने बिना मांगे अनुपूरक बजट में छात्रवृत्ति के लिए 300 करोड़ दे दिया है। राजभर ने कहा कि पहले की सरकार में सभी बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं मिलती थी। अब अनुपूरक बजट से पिछड़ी जाति के सभी बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथी अब पीडीए-पीडीए कर रहे हैं। पीडीए का नाम तो लेते हैं लेकिन जब सत्ता में थे तो पीडीए याद नहीं आया, जाति जनगणना नहीं याद आया। आज सब याद आ रहा है। चार बार की सपा सरकार में एक बार सदन में जाति जनगणना पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राजभर जब सपा के साथ था, तब इनको समझ में आया।
हम छोटी जाति से हैं तो दलबदलू, आठ बार गठबंधन करने वाले को नहीं कहेंगे: राजभर
राजभर ने अपने छोटे से भाषण में जितना समय सरकार और भाजपा की तारीफ में लगाया, उससे ज्यादा वक्त सपा को लपेटने पर दिया। उन्होंने कहा कि हम गठबंधन करते हैं तो हम दलबदलू कहे जाते हैं। आठ बार आपकी पार्टी ने गठबंधन किया तो आप दलबदलू नहीं हो। आपको नहीं कहा जाएगा। हम कमजोर हैं, छोटी जाति के हैं तो हम गठबंधन करते हैं तो दलबदलू हैं। उन्होंने कहा- “सत्ता में रहे हो इसलिए जिसे जो मन में कह लो। आपकी नाकामी की वजह से 38 परसेंट अति पिछड़ा बीजेपी के साथ खड़ा हुआ है, इसकी वजह से देश और प्रदेश में सरकार है।”