Home National school in jhansi punished for saying jai shree ram expelled four students know what happened next – ‘जय श्री राम’ बोलेने पर झांसी में स्‍कूल ने दी सजा, चार छात्रों को निकाला; जानें फिर क्‍या हुआ, उत्तर प्रदेश न्यूज

school in jhansi punished for saying jai shree ram expelled four students know what happened next – ‘जय श्री राम’ बोलेने पर झांसी में स्‍कूल ने दी सजा, चार छात्रों को निकाला; जानें फिर क्‍या हुआ, उत्तर प्रदेश न्यूज

0
school in jhansi punished for saying jai shree ram expelled four students know what happened next – ‘जय श्री राम’ बोलेने पर झांसी में स्‍कूल ने दी सजा, चार छात्रों को निकाला; जानें फिर क्‍या हुआ, उत्तर प्रदेश न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Punished for saying Jaishree Ram: जयश्री राम बोलने पर झांसी स्कूल प्रबंधन ने चार छात्रों को निष्कासित कर दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध जताने के बाद यह विवाद प्रशासनिक अफसरों तक पहुंचा तो स्‍कूल प्रबंधन बैकफुट पर आ गया और बच्चों को वापस बुला लिया।

मऊरानीपुर में मढ़ा मंदिर रोड स्थित सेंट मेरी कॉलेज में शुक्रवार को बच्चों को नॉलेज के आधार पर बोलना था। इसके लिए 10 वीं के छात्रों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे। एक ग्रुप के चार बच्चों रौनक यादव, पीयूष श्रीवास, अनुराग गोस्वामी और एक छात्रा ने अयोध्या और भगवान राम के बारे में बोलना शुरू किया। अपनी बात उन्होंने जयश्री राम से समाप्त की जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इसे राजनीति से प्रेरित नारा माना और अभिभावकों को बुलाकर आठ दिन के लिए चारों बच्चों को स्कूल से निकाल दिया। 

विद्यार्थी परिषद और हिन्‍दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता शनिवार को स्‍कूल पहुंचे। उन्‍होंने स्‍कूल गेट के बाहर प्रदर्शन किया और प्रधानाचार्य का पुतला फूंका। प्रधानाचार्य के पास अधिकारियों के फोन पहुंचे तो प्रबंधन बैकफुट पर आया और उसने अभिभावकों को फोन करके बच्चों को फिर कॉलेज भेजने के लिए कहा।

डीआईओएस ने मांगा स्‍पष्‍टीकरण

झांसी के डीआईओएस राजेश कुमार ने कहा कि स्‍कूल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link