Home National Seema Haider Sachin Love Story: धर्मांतरण के बाद सीमा हैदर की सचिन संग शादी कितनी वैध? जानें पबजी वाले प्यार पर मौलानाओं की राय

Seema Haider Sachin Love Story: धर्मांतरण के बाद सीमा हैदर की सचिन संग शादी कितनी वैध? जानें पबजी वाले प्यार पर मौलानाओं की राय

0
Seema Haider Sachin Love Story: धर्मांतरण के बाद सीमा हैदर की सचिन संग शादी कितनी वैध? जानें पबजी वाले प्यार पर मौलानाओं की राय

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

पबजी वाले प्रेमी के लिए चार बच्चों के साथ पाकिस्तान की सीमा लांघकर भारत पहुंची सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है। पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर उसे अपनी बेगम बता रहा है, वहीं सीमा का कहना है कि उसका गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है और उसने हिंदू धर्म अपनाकर ग्रेटर नोएडा रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी कर ली है।

हिन्दुस्तान ने इस मामले में शरीयत के जानकार वरिष्ठ मौलानाओं और कानूनी अधिकारियों से बात की। उनका कहना है कि यदि सीमा ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और वह मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बन चुकी है तो गुलाम हैदर अब सीमा का शौहर नहीं है। यह शादी स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।

यदि सीमा ने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसे विधिवत रूप से तलाक लेना होगा या फिर उसे विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी को रजिस्ट्रार के यहां पर पंजीकृत कराना होगा। गुलाम हैदर वीडियो जारी कर भारत और पाकिस्तान सरकार से गुहार लगा रहा है कि सीमा हैदर उसकी पत्नी है।

देवबंद के जामिया जहरा ऐंग्लो अरबिक मदरसे के उस्ताद मौलाना एजाजुल हक कासमी ने कहा कि इस्लाम में शामिल शादीशुदा कोई महिला यदि धर्म परिवर्तन कर लेती है तो उसका पहले पति के साथ शरीयत के हिसाब से तलाक स्वयं हो जाता है। 

वहीं, संयुक्त निदेशक अभियोजन छवि रंजन द्विवेदी ने कहा कि अगर सीमा ने वैधानिक रूप से अपना धर्म परिवर्तन कर अग्नि के सात फेरे लिए हैं तो यह शादी मान्य है। ऐसा न होन पर उसे विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी को रजिस्टर्ड कराना होगा।

[ad_2]

Source link