Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetsennheiser के दो धांसू साउंडबार लॉन्च, कीमत 1.39 लाख रुपये, जानें फीचर्स

sennheiser के दो धांसू साउंडबार लॉन्च, कीमत 1.39 लाख रुपये, जानें फीचर्स


सेन्हाइजर ने AMBEO साउंडबार की नई सीरीज लॉन्च की है। इसके तहत एबियो साउंडबार प्लस और एम्बियो सब को लॉच किया है। सेन्हाइजर एम्बियो साउंडबार प्लस की कीमत 1,39,990 रुपये है। जबकि एम्बियो सब की कीमत 69,990 रुपये है। कंपनी का दावा है कि एम्बियो साउंडबार प्लस दुनिया का पहला 7.1.4. स्टैंडअलोन साउंडबार है, जो यूजर को शानदार साउंड एक्सपीरिएंस देता है।

कहां से करें खरीदारी

सेन्हाइजर एम्बियो प्लस और एम्बियो सब को सेन्हाजर की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा अमेजन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आउटलेट स्टोर से खरीद पाएंगे।

एम्बियो साउंडबार प्लस के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें गूगल, गूगल होम और क्रोमकास्ट बिल्ट-इन सपोर्ट दिया गया है। साउंडबार गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है।एबियो साउंडबार प्लसलेटेस्ट कॉम्पैक्ट साउंडबार है। जो 3D साउंडर से कनेक्टेड है। साउंडबार एबियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। इमसें म्यूजिक, ऐबल एयरप्ले 2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें एलेक्सा बिल्ट-इन और ऐपल सिरी सपोर्ट दिया गया है। यह डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस एक्स, 360 रियलिटी ऑडियो और एमपीईजी-एच ऑडियो के साथ आता है। इसके 8″ हाई-एंड प्रोप्राइटरी वूफर को 350W क्लास-डी एम्प्लीफायर के साथ जोड़ा गया है, जिससे थंडरिंग बास का एक्सपीरिएंस मिलता है।

Mivi Fort S24 Review: 2 हजार रुपये से कम में क्या मिलेगी दमदार साउंड क्वालिटी?

एम्बियो सब के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें यूनीक इमर्सिव साउंड मिलता है। साथ ही वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इसमें नेचुरल और इमर्सिव साउंड मिलता है। इसमें मल्टी-सब ऐरे टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इसमें वायरलेस कनेक्शन की सुविधा मिलती है। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्ट कंट्रोल ऐप सपोर्ट के साथ आता था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments