Home World Serbia Firing News: सर्बिया में फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां, फायरिंग में 8 लोगों की मौत, 14 लोग घायल

Serbia Firing News: सर्बिया में फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां, फायरिंग में 8 लोगों की मौत, 14 लोग घायल

0
Serbia Firing News: सर्बिया में फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां, फायरिंग में 8 लोगों की मौत, 14 लोग घायल

[ad_1]

बेलग्रेड : सर्बिया के बेलग्रेड से सटे एक कस्बे में गुरुवार देर रात हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। सर्बिया में पिछले दो दिनों में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है जिसमें एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके तीन गांवों के आठ लोगों की जान ले ली। गुरुवार देर रात एक हमलावर ने राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण में म्लाडेनोवैक के पास तीन गांवों में लोगों पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने रातभर जारी दबिश के बाद एक संदिग्ध को गरिफ्तार किया है।सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंड वुसिक ने गुरुवार को हुई गोलीबारी को पूरे देश पर हमला बताया। सरकारी टेलीविजन ‘आरटीएस’ पर शुक्रवार को प्रसारित खबर के अनुसार, हमलावर ने राजधानी के 50 किलोमीटर दक्षिण में स्थित म्लाडेनोवैक शहर में एक स्वचालित हथियार से अंधाधुंध गोलीबारी की। खबर के अनुसार, पुलिस 21 वर्षीय संदिग्ध हमलावर की तलाश में जुटी है जो हमले के बाद से फरार है।

Russia Ukraine Fight: छोटे बच्चों की तरह भिड़ गए रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि, पूरा मामला जान कर तय कीजिए गलती किसकी

13 साल के बच्चे ने चलाई गोलियां

तत्काल इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है और पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है। इससे पहले बेलग्रेड में बुधवार को 13 वर्षीय लड़के ने अपने पिता की बंदूक का इस्तेमाल कर व्लादिस्लाव रिबनिकर प्राथमिक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की थी जिसमें उसके आठ सहपाठी और स्कूल का एक गार्ड मारा गया था। इसके पहले यहां भीड़ पर गोलीबारी की घटना वर्ष 2013 में घटी थी जब मध्य सर्बियाई गांव में 13 लोगों की हत्या कर दी गई थी।

भारत का दोस्‍त बनकर डोभाल की जासूसी कर रहा अमेरिका

बच्चे ने रची हमले की साजिश

अधिकारियों ने गुरुवार को बंदूक नियंत्रण को बढ़ावा देने पर जोर दिया और पुलिस ने नागरिकों से अपने-अपने हथियारों को सुरक्षित जगह पर रखने तथा बच्चों से दूर रखने का अनुरोध किया। पुलिस ने बुधवार को कहा कि किशोर ने हमले के लिए अपने पिता की बंदूक का इस्तेमाल किया था। वह इसके लिए करीब एक महीने से साजिश रच रहा था। पुलिस के मुताबिक उसने घटना को अंजाम देने के लिए अपनी कक्षा की तस्वीरें बनाई थीं और उन छात्रों की सूची बनाई थी जिन्हें वह मारना चाहता था।

[ad_2]

Source link