Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeLife StyleShani Asta 2023: अपने घर कुंभ में शनि होंगे अस्त, ये 3...

Shani Asta 2023: अपने घर कुंभ में शनि होंगे अस्त, ये 3 राशिवाले रहें सतर्क, धन हानि का भी है योग


हाइलाइट्स

पहले शनि का कुंभ में गोचर 17 जनवरी 2023 को होगा.
शनि का अस्त होना कुछ राशियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है.

Shani Asta 2023: शनि का राशि परिवर्तन 17 जनवरी 2023 को होने वाला है, उसके बाद शनि देव 30 जनवरी को अपने घर कुंभ में अस्त हो रहे हैं. इससे पहले शनि का कुंभ में गोचर 17 जनवरी को होगा. शनि का राशि परिवर्तन जहां राशियों पर प्रभाव डालेगा ही, शनि का अस्त होना भी कुछ राशियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है. शनि अस्त होने से कर्क समेत तीन राशियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. इन राशि के जातकों के लिए धन हानि का भी योग है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कृमार भार्गव से जानते हैं शनि अस्त का राशियों पर प्रभाव.

शनि अस्त 2023 राशियों पर प्रभाव
कर्क: शनि का अस्त होना कर्क राशि के जातकों के लिए करियर, सेहत और घर के मोर्चे पर कई तरह की चुनौतियां लेकर आएगा. आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. यदि आप बिजनेस करते हैं या फिर नौकरीपेशा हैं, आपको सावधानी से निवेश के फैसले करने होंगे.

काम भी अपना सतर्क रहकर करना होगा क्योंकि इस समय में आपके लिए धन हानि का योग बन रहा है. इस समय में आप अपनी सेहत का ध्यान रखें और जीवनसाथी के साथ वाद विवाद से बचें, वरना आपको मानसिक तनाव से समस्या हो सकती है. इस समय में किसी को धन उधार न दें.

ये भी पढ़ें: जब मिलेंगे सूर्य-शनि, राशियों के लिए होगी मुश्किल घड़ी, 3 राशिवालों को रहना होगा सतर्क

सिंह: सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं और शनि के साथ सूर्य की बनती नहीं है. शनि का अस्त होना आपके आर्थिक स्थिति को डंवाडोल कर सकता है क्योंकि आपने यदि फिजूलखर्ची पर नियंत्रण नहीं किया तो स्थिति हाथ से निकल जाएगी. आर्थिक संकट में फंस सकते हैं.

ऐसे में अपने धन का सही से प्रबंधन करना होगा. शनि का अस्त होने से आपकी लव लाइफ या दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है. इस समय में आपको नया कार्य प्रारंभ करने से बचना ही ठीक रहेगा.

वृश्चिक: शनि का अस्त होना वृश्चिक राशि के जातकों को सावधान करने वाला है. आपकी राशि के लोगों को इस समय में किसी को भी रुपये पैसे नहीं देना चाहिए क्योंकि उस धन के डूबने की आशंका अधिक रहेगी. वह धन आपको वापस नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 17 जनवरी को शनि का गोचर, इन लोगों पर चलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या, शुरु होगा कठिन दौर

शनि के दुष्प्रभाव से आपकी माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आप अपनी मां का ध्यान रखें. शनि अस्त का प्रभाव आपके ​करियर पर भी दिखेग. आपको नई जॉब मिलने का योग बनेगा, लेकिन किसी बात के कारण मामला फंस सकता है.

शनि रक्षा कवच पाठ
जिन लोगों पर शनि का ज्यदा दुष्प्रभाव होने वाला है, उन लोगों को शनि रक्षा कवच का पाठ करना चाहिए. इससे पहले आप शनि देव की विधिपूर्वक पूजा कर लें, उसके बाद ही शनि रक्षा कवच का पाठ करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Shanidev



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments