हाइलाइट्स
30 वर्षों के बाद शनि देव कुंभ में प्रवेश करेंगे.
शनि देव के शुभ फल से बिजनेस, नौकरी, सेहत, संबंधों में मजबूती आएगी.
Shani Gochar 2023: कर्मफलदाता शनि देव आज 17 जनवरी को रात 08 बजकर 02 मिनट पर अपनी ही राशि कुंभ में गोचर करेंगे. 30 वर्षों के बाद शनि देव कुंभ में प्रवेश करेंगे. शनि के कुंभ में प्रवेश करने से कई राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. शनि देव के शुभ फल से उनके बिजनेस, नौकरी, सेहत, संबंधों में मजबूती आएगी. शनि के गोचर से मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के जीवन में परिवर्तन दिखेगा और शनि का प्रभाव दिखेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कृमार भार्गव से जानते हैं शनि गोचर का राशियों पर प्रभाव.
शनि गोचर 2023 राशिफल
मेष: शनि का यह राशि परिवर्तन मेष राशिवालों के लिए शानदार रहने वाला है. शनि कृपा से आपको योजनाओं में सफलता मिलेगी. शिक्षा और प्रतियोगिता से जुड़े जातक कामयाबी प्राप्त करेंगे. बिजनेस में तरक्की होगी.
वृष: शनि का गोचर आपको सावधान करने वाला है. वर्कप्लेस पर आपके खिलाफ साजिश हो सकती है. माता जी की सेहत का ध्यान रखें. इस समय में आप कोई बड़ा काम करना चाहते हैं तो आपका समय अच्छा है.
यह भी पढ़ें: आज से 4 राशिवालों की शनि बढ़ाएंगे टेंशन, चलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या, करें वक्र दृष्टि से बचने के उपाय
मिथुन: शनि देव की कृपा से आपको विदेश में नौकरी या वहां रहने के प्रयासों में सफलता मिलेगी. हो सकता है कि आपको थोड़ा विलंब लगे, लेकिन सफलता मिलेगी. शनि के प्रभाव से आपका पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा.
कर्क: आपकी राशि पर ढैय्या लग रही है. आपके लिए समय कठिन होगा, धैर्य से काम करते रहें. नौकरी या बिजनेस के काम में वाद विवाद से बचें, बेकार की बातों में न पड़ें. कोई बयान न दें, उससे आपके खिलाफ साजिश हो सकती है. रिश्तों में स्वयं को थोड़ा झुका लेना बेहतर रहेगा. वाणी पर संयम रखें. प्रॉपर्टी के विवाद हल होंगे.
सिंह: शनि का राशि परिवर्तन मिला जुला असर देगा. विवाह योग्य लोगों की शादी की बात पक्की हो सकती है. कोई नया बिजनेस कर सकते हैं, लेकिन पार्टनरशिप न करें. यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होगी. अपने व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखें.
कन्या: शनि के प्रभाव से शत्रु परास्त होंगे और आपका रुतबा बढ़ेगा. इस समय में आप फिजूलखर्च से बचें, नहीं तो आर्थिक संकट घेर सकता है. कोई भी लोन न लें. कहीं पर यात्रा का योग बनेगा, जो आपको लाभ देगा. वाद विवाद के मामलों में सफलता प्राप्त होगी.
तुला: शनि गोचर से आपको अपार सफलता प्राप्त होगी, लेकिन आपको भी सत्य के मार्ग पर चलना होगा. प्रेम विवाह का योग बन रहा है. धन लाभ की भी स्थिति अनुकूल है. अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा. आप स्वयं को विवादों और साजिशों से दूर रखें, नहीं तो आपका ही नुकसान होगा.
यह भी पढ़ें: जब मिलेंगे सूर्य-शनि, राशियों के लिए होगी मुश्किल घड़ी, 3 राशिवालों को रहना होगा सतर्क
वृश्चिक: शनि का राशि परिवर्तन पारिवारिक जीवन में तनाव देगा, इससे बचने के लिए आप योग और प्राणायाम करें. हालांकि आप अपने लिए कोई नया मकान या वाहन खरीद सकते हैं. बिजनेस में उन्नति होगी. अपने अभिभावकों को ख्याल रखें, उनकी सेहत खराब हो सकती है.
धनु: शनि का गोचर आपके लिए सफलता देने वाला है. जो भी कार्य योजनाबद्ध होकर करेंगे, उसमें सफल रहेंगे. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. पूजा पाठ में मन लगेगा. बच्चों से जुड़ी समस्याएं परेशान करेंगी. समाज सेवा का भाव प्रबल रहेगा.
मकर: शनि गोचर से आपके लिए नई गाड़ी खरीदने या वाहन सुख का योग है. पैतृक संपत्ति भी प्राप्त होगी. धन लाभ होने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आप कोई नया भवन भी खरीद सकते हैं, उसके लिए ग्रह अनुकूल हैं. वर्क प्लेस पर आपके खिलाफा माहौल बन सकता है, संयम से काम लें.
कुंभ: आप पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. ऐसे में आपको न्याय संगत व्यवहार करना होगा. जैसे कर्म करेंगे, वैसा ही फल प्राप्त होगा. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्ति का योग बन रहा है. अच्छे से पढ़ाई करें. वाद विवाद में सफलता प्राप्त होगी.
मीन: आप पर आज से साढ़ेसाती शुरु हो रही है, इसलिए आप अधिक भागदौड़ करेंगे. फिजूलखर्ची के कारण आर्थिक संकट का सामना करना होगा. इस समय में आप सत्य के मार्ग पर चलें, गलत कार्यों से बचें. गलत कार्य करने से शनि का दुष्प्रभाव बढ़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Horoscope, Shanidev
FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 08:46 IST