Home Life Style Shaniwar Ke Upay: शनिवार के इन उपायों से प्रसन्न होंगे शनि देव, भाग्य भी होगा मजबूत

Shaniwar Ke Upay: शनिवार के इन उपायों से प्रसन्न होंगे शनि देव, भाग्य भी होगा मजबूत

0
Shaniwar Ke Upay: शनिवार के इन उपायों से प्रसन्न होंगे शनि देव, भाग्य भी होगा मजबूत

[ad_1]

हाइलाइट्स

आज के दिन आप शनि देव को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
जो लोग लोहे से जुड़े बिजनेस में हैं, उनको शनिवार के उपाय करने चाहिए.
शनिवार का व्रत करने और शनि देव की पूजा करने से बहुत लाभ होता है.

Shaniwar Ke Upay: आज शनिवार का दिन कर्मफलदाता शनि देव की पूजा का है. आज के दिन आप शनि देव को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इससे आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी, बिजनेस में भी तरक्की होगी. जो लोग लोहे से जुड़े बिजनेस में हैं, उनको शनिवार के उपाय करने चाहिए क्योंकि लोहा शनि देव की प्रिय धातु है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कृमार भार्गव से जानते हैं शनिवार के उपाय, जो भाग्य को भी मजबूत करते हैं.

शनिवार के उपाय
1. शमी का पौधा शनि देव को प्रिय है. शनिवार को इस पौधे को जल दें और इसकी सेवा करें और शाम के समय में इसके पास एक सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसे शनि देव प्रसन्न होंगे और घर में धन आगमन भी होगा.

ये भी पढ़ें: साल की आखिरी शिवरात्रि पर जरूर करें ये उपाय, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा

2. शनिवार को पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें. उसके बाद एक कच्चा सूत लेकर सात बार परिक्रमा करते हुए पेड़ में लपेट दें. शनि देव का स्मरण करके उनसे परिवार के सुख और समृद्धि की प्रार्थना करें.

3. यदि आप शनि दोष, साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान हैं तो आप शनि देव के बीच मंत्र ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः का कम से कम 108 बार या एक माला जाप करें. इस मंत्र का जाप आप शनि मंदिर में जाकर करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

4. शनिवार का व्रत करने और शनि देव की पूजा करने से बहुत लाभ होता है. पूजा के समय शनिवार व्रत कथा पढ़ें. इससे आपके ग्रह दोष भी दूर होंगे और कष्ट भी मिट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कब है पौष मासिक शिवरात्रि? जानें शिव पूजा का निशिता काल मुहूर्त और योग

5. सबसे आसान उपाय यह है कि आप बुरी संगत और बुरी लत ​को छोड़ दें. जुआ, शराब, चोरी, व्यभिचार जैसे बुरी चीजों का त्याग करें. असहाय लोगों की मदद करें. ऐसे ही आपका शनि ग्रह सही होगा.

6. यदि आप जाने या अनजाने में ही असहाय लोगों, महिलाओं, बच्चों को कष्ट देते हैं. कौआ, कुत्ता, गाय समेत दूसरे जानवरों को परेशान करते हैं. माता और पिता के साथ बड़े बुजुर्गों का अपमान करते हैं तो इन आदतों को तुरंत छोड़ दें. उस दिन से ही आपकी शनि सकारात्मक प्रभाव देने लगेगा.

7. अपने माथे पर लाल चंदन का तिलक करें और हर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपको शनि पीड़ा से राहत मिलेगी और जीवन में उन्नति के मार्ग खुलेंगे.

Tags: Dharma Aastha, Shanidev

[ad_2]

Source link