[ad_1]
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार सुबह कारोबार की शुरुआत तो बड़ी गिरावट के साथ हुई लेकिन निवेशकों का भरोसा वापस लौटने से तेजी भी लौट आई. बाजार खुलने के महज कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल दिखने लगा. इससे पहले ग्लोबल मार्केट में गिरावट की वजह से शुरुआती कारोबार में बिकवाली हावी दिखी.
सेंसेक्स आज सुबह 265 अंक टूटकर 61,534 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 96 अंक गिरकर 18,319 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. ग्लोबल मार्केट में आज रही तेज गिरावट का असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और शुरुआती कारोबार में उन्होंने मुनाफावसूली पर जोर दिया. हालांकि, बाद में निवेशकों का भरोसा लौटा और उन्होंने खरीदारी पर जोर दिया. इसके बाद सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 82 अंकों की बढ़त बनाकर 61,881 पर ट्रेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 24 अंक चढ़कर 18,439 पर पहुंच गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 09:48 IST
[ad_2]
Source link