Home Business Share Market Opening : बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू, सेंसेक्‍स 250 अंक टूटा, आज किन-शेयरों में हो रहा नुकसान?

Share Market Opening : बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू, सेंसेक्‍स 250 अंक टूटा, आज किन-शेयरों में हो रहा नुकसान?

0
Share Market Opening : बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू, सेंसेक्‍स 250 अंक टूटा, आज किन-शेयरों में हो रहा नुकसान?

[ad_1]

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर आज निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और वे बाजार खुलने के साथ ही मुनाफावसूली पर उतर आए. देखते ही देखते सेंसेक्‍स में 250 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट आ गई. आज कई स्‍टॉक के वेटेज में बदलाव हुआ है, जिससे इन शेयरों में तेजी भी दिख रही है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 282 अंकों के नुकसान के साथ 60,628 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 77 अंक टूटकर 18,046 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने से तमाम शेयर बाजार दबाव में हैं, जिसका असर घरेलू निवेशकों पर भी दिखा और उन्‍होंने बाजार खुलते ही मुनाफावसूली शुरू कर दी. सुबह 9.32 बजे सेंसेक्‍स 259 अंकों के नुकसान के साथ 60,651 पर ट्रेडिंग कर रहा था, जबकि निफ्टी 72 अंक टूटकर 18,051 पर टिका हुआ था.

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today

[ad_2]

Source link