[ad_1]
हाइलाइट्स
सेंसेक्स पिछले सत्र में 93 अंक गिरकर 60,841 पर बंद हुआ था.
निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 18,105 पर पहुंच गया था.
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 2,950.89 करोड़ रुपये के शेयर निकाल लिए.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज सुबह जब साल 2023 की पहली ट्रेडिंग के खुलेगा तो निवेशकों पर दोहरा दबाव रहने की आशंका है. एक तरफ तो वे साल के पहले दिन सकारात्मक सेंटिमेंट से बाजार में जाना चाहेंगे, लेकिन दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में हुई बिकवाली का दबाव भी दिखेगा. एक्सपर्ट का अनुमान है कि साल की शुरुआत बाजार में गिरावट के साथ हो सकती है.
सेंसेक्स ने पिछले सप्ताह साल 2022 के आखिरी कारोबारी सत्र में भी गिरावट के साथ क्लोजिंग दी थी. तब सेंसेक्स 293 अंक गिरकर 60,841 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 18,105 पर पहुंच गया था. एक्सपर्ट का अनुमान है कि आज के कारोबार में निवेशकों पर ग्लोबल मार्केट का दबाव रहा तो वे मुनाफावसूली और बिकवाली की तरफ जाएंगे. इससे साल की शुरुआत भी नुकसान के साथ हो सकती है.
एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
एशिया के कुछ बाजारों में आज सुबह तेजी दिख रही तो कहीं गिरावट का माहौल है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर आज सुबह 0.24 फीसदी की गिरावट दिख रही. वहीं, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी आज सुबह से ही बढ़त बनाकर कारोबार कर रहा और इस एक्सचेंज पर 0.68 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
आज इन शेयरों पर रहेगी नजर
एक्सपर्ट का मानना है कि दबाव के बीच भी कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेशकों को मुनाफा दे सकते हैं और आज बाजार में इन पर खास नजर रहेगी. ऐसे हाई डिलीवरी पर्सेंटेज वाले शेयरों में HDFC, Torrent Pharma, Crompton Greaves Consumer Electrical, Infosys और ICICI Bank जैसी कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं.
विदेशी निवेशकों की बंपर बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. साल के आखिरी कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 2,950.89 करोड़ रुपये के शेयर निकाल लिए, जबकि इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,266.20 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 07:31 IST
[ad_2]
Source link