नई दिल्ली:
Shoaib Malik Wedding : पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है. शोएब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. शोएब और भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. काफी वक्त से दोनों की तलाक की अफवाहें सामने आ रही थी, लेकिन अभी तक सानिया और शोएब के बीच तलाक हुआ है या नहीं, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन सामने आया है.
दरअसल सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह एक ‘खुला’… था.’ इमरान मिर्जा का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये खुला क्या होता है. दरअसल तलाक और खुला में ज्यादा अंतर नहीं है. अलग होने का फैसला जब महिला लेती है तो उसे खुला कहते हैं. यही फैसला जब पुरुष की तरफ से आए तो उसे तलाक कहते हैं. तलाक के बाद भी लगातार तीन महीनों तक औरत शौहर के घर में रहती है. कुरान और हदीस में भी इसका जिक्र है. सानिया के पिता के बयान से साफ है कि सानिया की ओर ही अलग होने का फैसला लिया गया था.
यह भी पढ़ें: ‘मैं हैरान था..,’ IPL 2024 के लिए पंजाब किंग्स द्वारा सैम करन को 18.50 करोड़ में रिटेन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक पिछले कुछ महीनों से एक दूसरे के साथ में नहीं दिखे थे. इस वजह से कई बार उनकी रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें सामने आई थीं. शोएब और सानिया का पांच साल का एक बेटा भी है जो सानिया के साथ रहता है. हालांकि शोएब ने अब शादी कर ली है. शोएब मलिक ने अपने एक्स (ट्विटर) और इंस्टा हैंडल पर वेडिंग फोटोज शेयर की हैं.
बता दें कि Shoaib Malik की ये तीसरी शादी है. वहीं सना भी दूसरी बार शादी कर रही हैं. सना तलाकशुदा हैं. सना 2020 में उमैर जसवाल से शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और तलाक हो गया. वहीं शोएब की बात करें तो उन्होंने सानिया से 2010 में शादी की थी. यह उनकी दूसरी शादी थी. इससे पहले वे आयशा सिद्दीकी के साथ रिश्ते में थे. आयशा ने खुद सामने आकर बताया था कि वे शोएब की पहली पत्नी हैं.