हाइलाइट्स
आप बिना परेशानी के शावर हेड को नया जैसा क्लीन कर सकते हैं.
आप जरूरत के हिसाब से इसे रातभर इस सॉल्यूशन में डुबाकर रखें.
Shower Head Cleaning Hacks: कई घरों में लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि बार बार उनके बाथरूम में लगा शावर हेड खराब हो जाता है और हार्ड वॉटर की वजह से इसमें बड़ी आसानी से जंग लग जाता है. इसकी वजह से नहाते वक्त पानी का प्रेशर नहीं आता. इसे ठीक कराने के लिए प्लंबर को बार बार बुलाना पड़ता है और कई बार तो इसे बदलने तक की नौबत आ जाती है. ऐसे में समझ नहीं आता कि आखिर बिना खर्च किए शावर हेड को ठीक किस तरह किया जा सकता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझते रहते हैं तो यहां हम बताते हैं कि आप मिनटों में और वो भी बिना किसी खर्च के नया जैसा किस तरह चमका सकते हैं, वो भी बिना इसे खोले. तो आइए जानते हैं कैसे.
शावर हेड को साफ करने का घरेलू तरीका
सामग्री
सफेद सिरका
बेकिंग सोड़ा
डिश वॉशर
पुराना ब्रश
बड़ा रबड़ बैंड
जिप लॉक/बड़ा और मजबूत प्लास्टिक की थैली.
साफ करने का तरीका
-सबसे पहले आप एक मजबूत प्लास्टिक की थैली लें. अब इसमें आधा कप सफेद सिरका डालें.
-अब इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और दो चम्मच लिक्विड डिश वॉशर डाल लें. अब इसे अच्छी तरह मिलाएं.
-अब अगर आपका शावर हेड काफी ऊंचाई पर है तो आप स्टूल या चेयर पर चढ़ें और इसके करीब आ जाएं.
-अब सावधानी से शावर हेड में ये प्लास्टिक बैग को अच्छी तरह बांधें. इस तरह बांधें कि शावर हेड प्लास्टिक की थैली में रखे सॉल्यूशन में अच्छी तरह डूब जाए.
-अब रबड़ बैंड की मदद से आप इसे अच्छी तरह टाइट बांध दें. अब आप इसे इसी तरह कुछ देर छोड़ दें.
इसे भी पढ़ें : कुकर की सीटी के साथ बाहर आ जाता है दाल–चावल का पानी, तुरंत करें 5 काम, फिर नहीं होगा स्टोव गंदा
-30 मिनट बाद आप इसे खोलें और पुराने ब्रश की मदद से शॉवर हेड को रगड़ दें.
-अगर जंग काफी है तो आप इसे रातभर भी छोड़ सकते हैं. इस तरह ये नया जैसा चमक उठेगा और पानी का प्रेशर आसानी से बढ़ जाएगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Cleaning, Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 11:54 IST