
[ad_1]
Shreyas Iyer Mumbai T20 League: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को 3 जून को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल में RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके 10 दिन के अंदर ही मुंबई टी20 लीग में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में सोबो मुंबई फैलकंस को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन फाइनल में अय्यर की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. सोबो मुंबई फैलकंस के दिए 158 रनों के लक्ष्य को सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और खिताब को अपने नाम किया.
श्रेयस अय्यर की टीम सोबो मुंबई फैलकंस ने बनाए थे 157 रन
श्रेयस अय्यर की टीम सोबो मुंबई फैलकंस और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के बीच आज वानखड़े स्टेडियम में मुंबई टी20 लीग का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में मराठा रॉयल्स ने टॉस जीतकर मुंबई फैलकंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई फैलकंस 4 विकेट पर 157 रन बना सकी.
इस मैच में सोबो मुंबई फैलकंस के लिए मयूरेश टंडेल और हर्ष अघव ने शानदार पारी खेली. मयूरेश टंडेल 32 गेंद पर 50 रन बनाए. जबकि हर्ष अघव 28 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश रहा. अय्यर 12 रन बनाकर आउट हुए. ईशान मूलचंदानी ने 20 रन और अमोघ भटकल ने 16 रनों का योगदान दिया.
मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने जीता खिताब
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 32 रन के स्कोर पर कप्तान सिद्धेश लाड के रूप में पहला विकेट गंवाया. सिद्धेश लाड 8 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. फिर साहिल भगवत जाधव 12 गेंद पर 22 रन बनाकर रनआउट हो गए. इसके बाद सचिन मधुकर यादव 20 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. फिर खान अवैस नौशाद 24 गेंद पर 38 रन बनाए. वहीं चिन्मय सुतार ने 49 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
Shreyas Iyer made his team lose Mumbai T20 league final with this performance, without him the team was cooking under Angrish Raghuwanshi captaincy but then he come to captain again. there is a reason why he will always remain a one format player in ICT. pic.twitter.com/QBj26590c3
— Ahmed Says (@AhmedGT_) June 12, 2025
यह भी पढ़ें: Plane Crash: साउथ अफ्रीका के सबसे विवादित कप्तान की प्लेन क्रैश में हुई थी मौत, जिसे माना जाता है एक रहस्य
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में ये 2 फ्रेंचाइजी बदल सकती हैं अपने कप्तान, एक को तो मजबूरी में सौंपी थी कमान
यह भी पढ़ें: WTC Final: पैट कमिंस का कैच नहीं देखा तो क्या देखा, AUS vs SA मैच में मार्को जानसेन को इस अंदाज में किया आउट
[ad_2]
Source link