नई दिल्ली:
Shubaman Gill Injury Update : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया विशाखापट्टनम टेस्ट मेजबानों के नाम रहा. भारत ने 106 रनों से बडी जीत अपने नाम की. मगर, इस बीच शुभमन गिल की इंजरी ने सभी की चिंता बढ़ा दी. असल में, गए विशाखापट्टनम टेस्ट के चौथी पारी में शुभमन गिल फील्डिंग के लिए नहीं आए. तब बीसीसीआई ने जानकारी दी कि गिल इंजरी के कारण फील्डिंग करने नहीं उतरे. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद गिल ने खुद अपनी इंजरी पर अपडेट दिया है…